Motihari और Bagaha में महावीरी जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदाय भिड़े, कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) और बगहा (Bagaha) में 21 अगस्त को नागपंचमी (Nagpanchami) के दौरान दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि महावीरी अखाड़ा जुलूस निकालते वक्त दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और जमकर आगजनी की। बगहा में हिंसा और झड़प के चलते एक पत्रकार और एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। घटना बगहा के रतन माला इलाके की है, जहां महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से जुलूस निकाला गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगहा शहर में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी अखाड़े को लेकर हिंदू समुदाय में काफी उत्साह था। लोग अपने-अपने इलाके से शोभायात्रा निकालकर झंडा लहराते हुए चल रहे थे। जब लोग रतन माला इलाके में पहुंचे तो कुछ उपद्रवी अचानक बाइक पर लाठी बरसाने लगे। इसक बाद कुछ लोगों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। पथराव की वजह से एक पत्रकार और करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में अभी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिस कारण घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मोतिहारी में भी तीन जगहों पर हुआ बवाल
महावीरी अखाड़ा यात्रा के दौरान मोतिहारी में भी तीन जगहों पर बवाल हुआ है। जिले के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा में शोभायात्रा पर पथराव के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। बवाल बढ़ते देखकर लोगों ने नजदीकी थाने को सूचना दी, जिसके बाद तीनों जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
बगहा की अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह मौकेे पर पहुंची
घटना की जानकारी पाकर बगहा की अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह भी घटनास्थल पर पहुंची। वे अस्पताल में जाकर घायलों से मिली और सड़क पर उपद्रवियों को समझाते हुई भी नजर आई। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
Also Read: Bihar: कटिहार में महिला समेत 3 लोगों की गला काटकर हत्या, इलाके में हड़कंप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS