Bihar: मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 11 लोग झुलसे

Bihar: मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 11 लोग झुलसे
X
Bihar: बिहार के गोपालगंज से एक घटना सामने आई है। जहां मुहर्रम के जुलूस में अचानक करंट लगने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान 11 लोग झुलस गए और चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bihar: बिहार के गोपालगंज से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मुहर्रम के जुलूस में अचानक करंट लगने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान 11 लोग झुलस गए हैं। इसके बाद ही आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। साथ ही इस घटना में चार लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है। यहां कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया लेकर निकले थे। अचानक ताजिया हाईटेंशन तार पर टच हो गई। इसके बाद उस पूरे ताजिया में करंट फैल गया। जिससे 11 लोग झुलस गए।

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 11 लोग झुलसे

बता दें कि मुहर्रम को लेकर पूरे जिले भर में अलर्ट जारी किया गया था। इसके चलते गुरुवार को को डीएम और एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि इस त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण मनाएं। इस दौरान सभी को तय रूट से ही ताजिया निकालने की अपील की गई है। वहीं, शुक्रवार यानी आज उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर धर्मचक के पास ताजिया हाईटेंशन तार पर टच हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि बिजली की हल्के झटके लगने से घायलों की स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें... बिजली कटौती के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई गोलियां, एक की मौत और कई घायल

डीएम ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की

डीएम ने मुहर्रम को लेकर कहा है कि इस त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील की गई है। साथ ही एसपी ने बताया कि 1200 जवानों के साथ दंडाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

Tags

Next Story