Bihar: कैमूर में बेकाबू ट्रक ने कई बाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल

Bihar: कैमूर में बेकाबू ट्रक ने कई बाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल
X
बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दौरान मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनियां नगर के मुंडेश्वरी गेट के पास धान से लदा एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर लोगों को रौंदते हुए चला गया। वहीं, ट्रक ने बाइक, ई-रिक्शा और ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया है।

इस भयानक हादसा के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामगढ़ रोड की तरफ से आ रहा था ट्रक

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मृतकों की पहचान ठाकुर दयाल जायसवाल और मानसी पासवान के रूप में की गई है। इस दौरान ग्रामीण तुलसी गुप्ता ने कहा कि ट्रक रामगढ़ की तरफ से आ रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ उतरने के बाद भी चालक ने स्पीड कम नहीं की। इस दौरान ट्रक चालक ने बाइक सवार, टेंपो और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। साथ ही पैदल चलने लोगों को भी चपेट में ले लिया। वहीं, मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है।

Tags

Next Story