बिहार: गोपालगंज के कोविड आइसोलेशन सेंटर में शराब पीते मरीज का वीडियो वायरल, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

बिहार: गोपालगंज के कोविड आइसोलेशन सेंटर में शराब पीते मरीज का वीडियो वायरल, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
X
बिहार के गोपालगंज जिले में कोविड आइसोलेशन सेंटर में शराब पीते हुए मरीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा गया है।

वायरल वीडियो सिधवलिया प्रखंड के कोविड आइसोलेशन सेंटर झंझवा का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, चार कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं। इसमें तीन सिधवलिया और एक मांझा प्रखंड का रहने वाले है। इसमें एक मरीज का शराब पीते हुए वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।

बताया जा रहा है कि वीडियो में शराब पी रहा मरीज मांझा का निवासी है। वह एक डॉक्टर के क्लीनिक में कंपाउडर का काम करता है। वीडियो में वह प्लास्टिक ग्लास में शराब रख कर पीता हुआ दिख रहा है। एक युवक को वह शराब का खाली ट्रेटा पैक भी दिखा रहा है।

डीएम अरशद अजीज ने बताया कि सदर एसडीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। शराब पीने की पुष्टि होने पर उस पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story