Bihar में गर्मी का कहर, 18 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 2 दिन में लू से 24 की मौत

Bihar में गर्मी का कहर, 18 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 2 दिन में लू से 24 की मौत
X
बिहार (Bihar) में गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने 18 जिलों में हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert) जारी कर दिया है। बिहार में पिछले 2 दिनों में लू लगने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार (Bihar) में गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने 18 जिलों में हीटवेव (Heatwave) का अलर्ट जारी कर दिया है। आप गर्मी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बिहार में पिछले 2 दिनों में लू लगने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों के लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने दक्षिण बिहार में अगले 48 घंटे तक भीषण लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लू को लेकर कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।

दो दिनों तक चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में रात में भी लू चलने की आशंका है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, नवादा, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई में भी अगले 2 दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना है। पिछले दो दिनों में बिहार में लू लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से सबसे ज्यादा 10 मौतें भोजपुर जिले में हुई हैं। ऐसे में अस्पतालों में लू लगने और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

हीटवेव के चलते 24 जून तक स्कूल बंद

हीटवेव के चलते पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, नालंदा समेत कई जिलों में 24 जून तक 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी हीटवेव को लेकर 8 जिलों में ऑरेंज और 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, बक्सर और कैमूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पटना, जमुई, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, बेगूसराय और खगड़िया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गया, भागलपुर, जहानाबाद और पूर्वी चंपारण में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शेखपुरा रहा सबसे गर्म जिला

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान 22 ऐसे जिले हैं, जहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है, जिसमें सबसे अधिक तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा जिला का रहा है। पटना का तापमान 43.6 डिग्री, नालंदा का 42.6 डिग्री, नवादा का 43.2 डिग्री, औरंगाबाद का 45.2 डिग्री, भोजपुर का 43.2 डिग्री, बांका का 43.4 डिग्री, भागलपुर का 41.7 डिग्री और खगड़िया का 43.9 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें...Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत में हीटवेव का अलर्ट, ऐसा रहेगा आज का मौसम

Tags

Next Story