संबित पात्रा के खिलाफ पटना में राजीव त्यागी की हत्या के आरोप में दर्ज करवाई गई शिकायत

संबित पात्रा के खिलाफ पटना में राजीव त्यागी की हत्या के आरोप में दर्ज करवाई गई शिकायत
X
बिहार युवा कांग्रेस ने शुक्रवार की देर रात पटना में राजीव त्यागी की हत्या के आरोप में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं युवा कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ समाज को बांटने का धंधा करने का आरोप लगाया है।

पटना के रूपसपुर थाने में शुक्रवार की देर रात आईपीसी की धारा 304 ए के तहत राजीव त्यागी की हत्या के आरोप में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने अपने कई साथियों की मौजूदगी में संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज करवाई है। युवा कांग्रेस ने शिकायत की काफी सोशल मीडिया पर साझा की है। युवा कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को नफरत फैलाने में पुरोधा और समाज को बांटने का धंधा करने वाला करार दिया है। वहीं युवा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से कहा कि अब नफरत और घृणा फैलाने वालों का सामाजिक बहिष्कार जरूरी हो गया है।



राजीव त्यागी जी की शहादत को हम जाया नहीं जाने देंगे: गुंजन पटेल

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने शुक्रवार की देर रात को ट्वीट कर राजीव त्यागी की हत्या को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाने की पुष्टि की है। संबित पात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत शिकायत दी गई है। वहीं गुंजन पटेल ने कहा कि नफरत का व्यापार करने वाले इन सभी नारंगी खटमलों की खटिया खड़ा करने का वक़्त अब आ गया है। राजीव त्यागी जी की शहादत को हम जाया नहीं जाने देंगे। इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र को गिरफ्तार किये जाने की मांग उठायी है।




Tags

Next Story