बिहार के सभी जिलों में बर्ड फ्लू के चलते हाई अलर्ट जारी, मांगी जा रही रोजाना की रिपोर्ट

बिहार के सभी जिलों में बर्ड फ्लू के चलते हाई अलर्ट जारी, मांगी जा रही रोजाना की रिपोर्ट
X
बिहार के मुजफ्फरपुर से मुर्गियों की मौत होने की खबरें सामने आने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार गंभीर हो गया है। साथ ही समिति की ओर सूबे के सभी में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों से इसको लेकर प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के पढेढ़ी चौर में मुर्गियों की मौत होने की खबरें सामने आई थी। जिसको लेकर अब राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। जिसके चलते राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से सूबे के सभी जिलों के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं समिति की तरफ से जिलों की प्रतिदिन की डेवलपमेंट रिपोर्ट भी संक्रामक रोग विशेषज्ञ से मांगी गई है। समिति की ओर से यह भी कहा गया है, यदि किसी भी जगह पर पक्षियों की मौतें होने की रिपोर्ट सामने आती हैं तो मामले की जानकारी मुख्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए।

स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (State Health Society Bihar) की ओर बताया जा रहा है कि सूबे के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों में 50 मुर्गियों की मौतें होने की जानकारी मिली थी। जिसके के बाद से बिहार के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में हुई इन मुर्गियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिये पशुपालन विभाग एवं मत्‍स्‍य विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। इसके अलावा मृत मुर्गियों का सीरम भी जांच के लिये लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इन मुर्गियों की मौतें होने की स्पष्ट वजह सामने आ पाएगी। अभी तक विभागीय अधिकारियों की तरफ से बर्ड फ्लू से इन्कार किया है।

दूसरी ओर पशुपालन निदेशक बीएस गुंजियाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर में मुर्गियों की मौतें होने की जो जानकारियों सामने आई हैं। उस मामले की सत्यता को परखने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उनका कहना कि अब तक सामने रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी अराजक तत्व द्वारा मुर्गियों को लेकर यह अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया है। विभाग की टीम जांच में जुटी है।

Tags

Next Story