Bihar News: बर्ड फ्लू ने एक बार फिर दी दस्तक, मचा हड़कंप, पक्षियों को मारने का काम शुरू

बिहार(Bihar) में एक बार फिर से बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है। यहां के सुपौल जनपद के छपकाही गांव बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। बताया गया कि छपकाही गांव में कुछ वार्डों से लिए गए पक्षियों के सैंपल से इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। जिला स्तर पर गठित रीपेड रिस्पांस टीम ने पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 12 दिनों में छपकाही गांव के वार्ड 1 से 11 तक में कुछ मुर्गा और बतख की अचानक मौत होने लगी थी।
बताया गया कि मुर्गा और बतख अचानक छटपटा कर मरने लगी थी। साथ ही वहां कुछ कौआ भी मरे मिले थे। जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और पटना से टीम बुलाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ संक्रमित पक्षियों के सैंपल लिए थे। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, पक्षियों में बर्ड फ्लू (Bird flu) की पुष्टी हुई है। जिसके बाद जनपद स्तर पर रीपेड रेस्पांस टीम का गठन किया गया। रीपेड रेस्पांस टीम ने पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है।
वहीं, प्रशासन आस-पास के एरिया में पक्षियों की जांच कर रहा है। अधिकारियों की माने तो छपकाही गांव के 9 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में इसकी जांच की जा रही है। जिला पशुपालन अधिकारी रामांकर झा ने बताया कि बर्ड फ्लू के लिए छपकाही गांव (Chhapkahi Village) को केंद्र माना गया है। उसके एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के मुर्गे-मुर्गियों को मारने के लिए चार टीम बनाई गई है। इस दौरान होने वाले नुकसान को देखते पक्षियों को पालने वालों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS