जब पटना में बैलगाड़ी से रविशंकर प्रसाद किसान चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे, फिर दिया अन्नदाताओं को ये भरोसा

बिहार समेत देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों का विभिन्न किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। इस बीच बिहार भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में किसानों के बीच पहुंचे। जानकारी के अनुसार पटना में किसान चौपाल कार्यक्रम में वे बैलगाड़ी द्वारा पहुंचे। जहां मौजूद लोग उनको देख कर दंग रह गये। कुछ देर तो वहां इसी नजरे को देखकर लोग उत्सुक नजर आये।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम को संबोधित किया। जहां रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आज भाजपा की ओर से पटना में चारों विधानसभा क्षेत्रों में किसानों के साथ कार्यक्रम आयोजित किये गये। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन सभी जगहों पर हमने किसानों को विस्तार से समझाया कि नये कृषि कानून किसानों को आजादी देते हैं। मंत्री ने किसानों से कहा कि आप कहीं भी अपनी फसल की उपज को बेच सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि ना तो मंडी हटेगी और ना ही एमएसपी (MSP)।
बिहार: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में किसान चौपाल कार्यक्रम में बैलगाड़ी से पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
उन्होंने कहा, "चारों विधानसभा में किसानों के साथ कार्यक्रम था। हमने किसानों को विस्तार से बताया कि कृषि कानून किसानों को आज़ादी देते हैं। आप कहीं भी फसल बेच सकते हैं। न मंडी हटेगी न MSP" pic.twitter.com/uuruV32pM6
पीएम मोदी द्वारा लाये गए कृषि कानूनों से किसानों को शोषण से मुक्ति मिलेगी: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना के दीघा विधानसभा में भी किसानों के कार्यक्रम को संबोधित किया। जहां रविशंकर प्रसाद ने किसानों को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाये गए कृषि कानूनों से किसानों को शोषण से मुक्ति मिलेगी। साथ ही यह नये कृषि कानून किसानी की आय को दो गुना करने के प्रयासों को मजबूती देंगे। इसके अलावा मंत्री ने किसानों की आय को दो गुना करने के प्रयासों के बारे भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि एमएसपी (MSP) की व्यवस्था को मजबूती से चालू रखा जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS