BJP द्वारा मुख्यमंत्री बनाया गए नीतीश कुमार हैं JDU के पीएम उम्मीदवार, NDA के नहीं: सम्राट चौधरी

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने कल बयान दिया था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम मैटिरियल (nitish kumar pm material) हैं। वहीं अब बिहार भाजपा (BJP) को सहयोगी पार्टी जदयू के नेता का यह बयान रास नहीं आ रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर भाजपा नेता एवं बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने पटवार किया है। इससे पहले भी मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर निशाने साधते रहे हैं। वहीं एक फिर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने बिहार का मुख्यमंत्री बनाया है। भाजपा नेता ने यह बात पटना (Patna) स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कही। यहां सम्राट चौधरी सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे।
भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने बताया कि 1996 से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नीतीश कुमार का संबंध रहा है। इस दौरान जब भी बिहार में मुख्यमंत्री चुनने का नंबर आया तो नीतीश कुमार को ही नेता चुना गया। यहां तक पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को एनडीए का नेता घोषित कर दिया गया था। इस वजह से ही विधानसभा की कम सीटें जीतने के बाद भी नीतीश कुमार को ही बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुना गया।
नीतीश ने तो सीएम बनने से भी किया था इंकार
बिहार चुनावों में तीसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया। बीते काफी दिनों से उन्हें इसको लेकर भी आलोचनाओं का सामने कराना पड़ रहा है। वहीं भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि जो बातें वो अब कह रहें हैं। इन चीजों को स्वयं नीतीश कुमार पहले ही सामने रख चुके हैं। विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी पार्टी जदयू की सीटें कम आई हैं। इस कारण वह मुख्यमंत्री बनने के इच्छूक नहीं हैं। लेकिन नीतीश कुमार से हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था। इस कारण ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हुए।
एनडीए के पीएम कैंडिडेट नहीं हैं नीतीश कुमार
इस दौरान सम्राट चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताए के बयान पर भी स्पष्ट जवाब दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं। पर नीतीश कुमार एनडीए के पीएम उम्मीदवार नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सर्वमान्य नेता हैं। साथ ही उन्होंने दावा ठोका कि अगले दस वर्ष तक पीएम पद पर किसी के लिए कोई वैकेंसी खाली नहीं है।
आज प्रदेश कार्यालय में "सहयोग कार्यक्रम" के तहत लोगों की समस्या को पंचायती राज मंत्री श्री @SMCHOUOfficial ने सुना एवं त्वरित निष्पादन हेतु आदेश दिया।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 2, 2021
साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री @ShambhuSidharth कार्यालय मंत्री श्री @SPNarottam प्रकोष्ठ संयोजक श्री ओमप्रकाश भुवन मौजूद रहें। pic.twitter.com/ClPuMq1xVq
लोगों समस्या का त्वरित निष्पादन का दिया आदेश
पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सहयोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने सहयोग कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही सम्राट चौधरी ने लोगो की समस्या का त्वरित निष्पादन के लिए आदेश दिया। इस दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भु (Sidharth Shambhu), कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम और प्रकोष्ठ संयोजक ओमप्रकाश भुवन मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS