Rajya Sabha Elections: भाजपा नेता सुशील मोदी ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन

Rajya Sabha Elections: भाजपा नेता सुशील मोदी ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन
X
Rajya Sabha elections: बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी ने पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

Rajya Sabha elections: बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी ने पटना में बुधावार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। जानकारी के अनुसार इस दौरान सुशील कुमार मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल मौजूद रहे।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नेता सुशील मोदी ने इसके लिये पीएम नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार वक्त किया। बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी ने पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त कहा कि बिहार से उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।

इसके अलावा सुशील मोदी ने खुद को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाये जाने के लिये गृह मंत्री अमित शाह व भजापा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को भी धन्यवाद दिया। इसके लिये सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार, वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी व हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा 'हम' अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भी धन्यवाद दिया। सुशील मोदी ने सभी विधायकों द्वारा उनके समर्थन के लिये हस्ताक्षर करने पर भी आभार प्रकट किया।

रामविलास पासवान के निधन की वजह से रिक्त हुई है यह राज्यसभा सीट

आपको बता दें, बिहार में एलजेपी संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की वजह से राज्यसभा सीट यह सीट खाली हुई। जिस पर चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिये आज एनडीए की ओर से भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में अपना नामांकन पत्र दाखिल करा दिया।

Tags

Next Story