Bihar BJP Protest: लाठीचार्ज के बाद बीजेपी मना रही काला दिवस, बोली- नीतीश ने ममता के तौर-तरीके अपनाए

Bihar BJP Protest: बिहार में बीते गुरुवार को शिक्षक भर्ती की नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार (Nitish Government) के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने इन सभी पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे थे। इसमें एक बीजेपी के कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी। इसी को लेकर आज बीजेपी बिहार में काला दिवस मना रही है और उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना भी की है।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी तीखी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से दोस्ती हुई है, उन्होंने उन्हीं के तौर-तरीकों को अपनाना शुरू कर दिया है। प्रसाद बोले कि भगदड़ और मारपीट में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई और कई लोगों के हाथ-पैर भी टूट गए थे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आपको जवाब देगी।
बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार के दोनों सदनों में विपक्ष ने भारी हंगामा कर दिया। मानसून सत्र (Monsoon Session) के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में चले आए। विधानसभा की कार्यवाही केवल चार मिनट चली। वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही 11 मिनट में ही ठप हो गई। इसके बाद इसे लंच तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "I condemn the attack on BJP workers in Bihar by Nitish Kumar's Police force...Nitish Kumar ever since you became friends with Mamata Banerjee you have adopted her methods...Our workers died in the stampede and manhandling. Their limbs… pic.twitter.com/oTX1tdbej4
— ANI (@ANI) July 14, 2023
Also Read: बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग,
भाजपा ने मनाया काला दिवस
बीते गुरुवार को लाठीचार्ज के कारण पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह (Vijay Singh) की मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और काला दिवस (Black Day) भी मनाया। इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता और बिहार बीजेपी के प्रमुख सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि नीतीश कुमार गुंडाराज फैलाना चाहते हैं। चौधरी ने कहा कि वे हमें जेल भेज सकते हैं या गोली मारकर हत्या कर सकते हैं लेकिन यह आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता मार्च करते हुए राजभवन तक पैदल जाएंगे। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS