श्रेयसी सिंह ने विधायक बनने के बाद खेल में जलवा कायम किया, निशानेबाजी में हासिल किया सिल्वर मेडल

श्रेयसी सिंह ने विधायक बनने के बाद खेल में जलवा कायम किया, निशानेबाजी में हासिल किया सिल्वर मेडल
X
बिहार के जमुई से बीजेपी की एमएलए एवं अंतराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने एमएलए बनने के बाद निशाने बाजी में सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन कर दिया है। श्रेयसी सिंह पहले ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई हैं।

बिहार की जमुई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने सियासत के साथ-साथ खेल में भी अपना जलवा कायम कर दिखाया है। जुमई से भाजपा विधायक बनने के बाद श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है। पहले ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर नाम कर दिया है।

पहले ऑनलाइन एशियन चैंपियनशिप में शामिल होते हुए बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह ने दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज से 29 व 30 जनवरी को निशाना लगाया। श्रेयसी सिंह ने एमएलए बनने के बाद निशानेबाजी में प्रथम पदक प्राप्त किया है। जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हैं। ऑनलाइन एशियन चैंपियनशिप में पदक हासिल करने के बाद श्रेयसी सिंह रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जुमई पहुंची।

श्रेयसी सिंह ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से सियासत में कदम रखा, जो एमएलए बनने के बाद भी स्थानीय जनता की समस्याओं और अपनी खेल प्रतिभा को साथ लेकर चल रही हैं। विधायक बनने के बाद श्रेयसी सिंह ने एक और पदक जीतकर खेल की दुनिया में अपना और बिहार का नाम रोशन किया है। आपको बता दें, भाजपा एमएलए श्रेयसी सिंह ने प्रथम एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया है।

प्रथम एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल करने के बाद श्रेयसी सिंह आज जमुई पहुंचीं। जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया। इस दौरान श्रेयसी सिंह ने कहा कि वो अपनी खेल प्रतिभा और सियासत दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर चलती रहेंगी। वहीं श्रेयसी सिंह ने दावा किया कि आगामी मार्च महीने में वर्ल्ड कप में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा।

Tags

Next Story