बिहार भी पहुंचा ब्लैक फंगस, पटना एम्स के डॉक्टर बोले- होता है काफी घातक

बिहार भी पहुंचा ब्लैक फंगस, पटना एम्स के डॉक्टर बोले- होता है काफी घातक
X
बिहार में भी कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस की एंट्री हो गई है। पटना एम्स में भर्ती कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण जाए जाने की जानकारी है।

बिहार (Bihar) में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona infection) जमकर कहर बरपा रहा है। वहीं खबर है कि बिहार में भी कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस ने दस्तक (Black fungus knocked in Bihar) दे दी है। जानकारी के अनुसार पटना एम्स (Patna AIIMS) अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने (Symptoms of black fungus in one corona patient) की जानकारी है। बुधवार को पटना एम्स के कोविड नोडल पदाधिकारी (Covid Nodal Officer of Patna AIIMS) द्वारा यह जानकारी दी गई है। पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार (Superintendent of Patna AIIMS Dr. Anil Kuma) ने कहा कि ब्लैक फंगस ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) को होता है, जो मरीज हाई डायबिटीज से ग्रस्त होते हैं व साथ ही इन मरीजों का कोरोना का इलाज चलता रहता है। कोरोना से पीड़ित होने पर इलाज के दौरान स्टेरॉयड का हाई डोज इन मरीजों को महंगा पड़ता है। साथ ही ये कोरोना पॉजिटिव मरीज ब्लैक फंगस से ग्रस्त हो जाते हैं।

पटना एम्स के डॉक्टरों के अनुसार कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने पर बिना किसी डॉक्टर के सलाह के स्टेरॉयड लेना मरीज को ब्लैक फंगस का शिकार बना सकता है। कोरोना काल में वायरस के कारण अचानक से इस तरह के मामले बढ़े हैं। इसमें शुगर हाई होना, स्टेरॉयड का हाईडोज लेना, बिना एक्सपर्ट की निगरानी के डेक्सोना जैसे स्टेरॉयड की हाई डोज लेना बड़ा कारण बन सकता है। ब्लैक फंगस के लिए यह बड़ा कारण हो सकता है। पटना एम्स के डॉक्टरों की बात मानी जाए तो ब्लैक फंगस का संक्रमण काफी घातक होता है।

Tags

Next Story