Black Fungus: एक दिन में आए 39 नए केस, प्रदेश में आज महामारी घोषित होगा ब्लैक फंगस

बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) कहर के बीच ब्लैक फंगस (Black fungus) ने भी बिहार सरकार (Government of Bihar) और डॉक्टरों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि नीतीश सरकार (Nitish kumar Government) बिहार में आज ब्लैक फंगस को (Black fungus in Bihar) महामारी घोषित कर सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र सरकार से मिले दिशा-निर्देश के बाद उसको अब आपदा कानून के तहत महामारी घोषित करने पर विचार किया जा रहा है। ब्लैक फंगस को महामारी (Epidemic black fungus) घोषित करने पर अंतिम निर्णय शनिवार यानि आज होगा।
दूसरी ओर बिहार में अब ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 39 नए केस सामने आए। जिनमें ब्लैक फंगस पीड़ित आठ मरीजों को भर्ती करना पड़ा। कुल ब्लैक फंगस के 39 मामलों में से 32 पटना के तीन अस्पतालों तथा सात छपरा शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचा। इस तरह बिहार में अब ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीजों की कुल संख्या 174 पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि पटना एम्स की ओपीडी में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 30 मरीज पहुंचे, जिनमें से सात मरीजों को पटना एम्स में भर्ती कर लिया गया। वहीं पटना आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस पीड़ित एक नया मरीज भर्ती हुआ है। ब्लैक फंगस के अन्य मरीजों को दवा देकर घर भेज दिया गया। वहीं पटना स्थित प्राइवेट अस्पताल पारस में ब्लैक फंगस का एक मरीज ओपीडी में आया था, जिसको दवा देकर वापस भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पटना एम्स में शुक्रवार तक ब्लैक फंगस के कुल 42 मरीज भर्ती हो गए हैं। पटना एम्से से ब्लैक फंगस के तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। पटना आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के कुल 39 मरीजों का इलाज हुआ, जिनमें से 12 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं छपरा शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले सात मरीज इलाज कराने पहुंचे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS