ब्लैक फंगस संक्रमित 5 मरीजों ने तोड़ा दम, अस्पतालों में दवाइयों की भारी किल्लत

ब्लैक फंगस संक्रमित 5 मरीजों ने तोड़ा दम, अस्पतालों में दवाइयों की भारी किल्लत
X
बिहार की राजधानी पटना में ब्लैक फंगस कहर बरपा रहा है। पटना में रविवार को पांच ब्लैक फंगस के मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवाइयों की किल्लत भी चल रही है।

कोरोना (Corona) के बाद अब बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में ब्लैक फंगस (black fungus in patna) महामारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पटना में 24 घंटे में रविववार को ब्लैक फंगस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत (Five patients died of black fungus) हो गई। वहीं पटना में ब्लैक फंगस के नए मरीजों (New patients of black fungus in Patna) का तेजी से मिलने का भी सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार पटना के अस्पतालों (Patna Hospitals) में रविवार को 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 11 नए मरीज (new patients of black fungus) भर्ती हुए हैं।

बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस से संक्रमित पांचों मरीजों की मौत पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS of Patna) में हुई। जानाकरी के अनुसार रविवार को 24 घंटे में पटना पीएमसीएच में नौ और पटना आईजीआईएमएस में दो नए ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हुए। पटना एम्स में रविवार को कोई नया ब्लैक फंगस का मरीज भर्ती नहीं हुआ।

पटना आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि रविवार होने के बाद भी डॉक्टरों की टीम ने 14 लोगों का ऑपरेशन किया। दूसरी ओर 20 मरीजों को अगले दिन ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया है।

दूसरी ओर पटना में आईजीआईएमएस और एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को रविवार को एम्फोटेरिसिन बी दवा की एक भी डोज नहीं मिल सकी। स्वास्थ्य विभाग से दवा की आपूर्ति नहीं होने की वजह से ब्लैक फंगस के मरीजों को दवा नहीं मिल पाई।

पटना आईजीआईएमएस के एक वरीय डॉक्टर के मुताबिक दवा की कमी से एक मरीज का परिजन उनसे उलझ भी गया। उनके यहां रोजाना 585 वॉयल एम्फोटेरिसिन बी दवा की जरूरत है। शनिवार को सिर्फ 200 वॉयल एम्फोटेरिसिन बी दवा ही मिल पाई, जबकि रविवार रात नौ बजे तक ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एक भी वॉयल दवा नहीं मिल पाई।

वहीं पटनए एम्स की डॉक्टर क्रांति भवना ने बताया कि दवा नहीं होने से ब्लैक फंगस के मरीजों को एक भी डोज नहीं लगी। वहीं पीएमसीएच में पहले से मौजूद कुछ दवा गंभीर मरीजों को दी गई।

Tags

Next Story