Boat Accident: घने कोहरे की वजह से गंगा नदी में दो नौकाओं के बीच एक्सीडेंट, आठ लोग लापता

Boat Accident: घने कोहरे की वजह से गंगा नदी में दो नौकाओं के बीच एक्सीडेंट, आठ लोग लापता
X
Boat Accident: बिहार के वैशाली जिले में गंगा नदी में कोहरे की वजह से दो नौकाओं के बीच टक्कर हो गई है। ये दोनों नाव नदी के पानी में डूब गई हैं। वहीं नाव पर सवार 8 लोग अभी गायब बताए जा रहे हैं। मौकेे पर बचाव-राहत कार्य जारी है।

Boat Accident: बिहार समेत देशभर में घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे तो बढ़ ही रहे हैं। वहीं बिहार के वैशाली जिले में घने कोहरे की वजह से दो नौकाओं के आपस में टक्कराने का मामला सामने आया है। दोनों नौकाएं गंगा नदी में डूब गईं हैं। नाव पर सवार करीब 8 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह नाव दुर्घटना वैशाली जिले के सोनपुर में गुरुवार की देर रात को घाट के निकट गंगा नदी में घटी है। दुर्घटना की वजह से लापता हुए लोगों की नदी के जल में डूब जाने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से गरुवार की रात को गंगा से बालू लादकर चली दो नाव एक-दूसरे को देख नहीं पाईं और ये दोनों नौका आपस में टक्करा गई। दो नौकाओं के बीच यह टक्‍कर गंगा नदी तट के करीब हुई। जिसकी वजह से हादसे की आवाज और नदी के जल में डूबते मजदूरों की चीख-पुकार तट के करीब मौजूद लोगों तक पहुंच गई। तट पर उपस्थित लोग और नाविक तुरंत घटनास्थल की ओर भागे और उन्होंने जल में डूब रहे कई मजदूरों को बचा लिया। लेकिन अभी भी आठ मजदूर गायाब बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात से ही उन गायब मजदूरों की खोजबीन के लिए अभियान जारी है।

मजदूरों के सकुशल मिलने की उम्मीदें कम

शुक्रवार की सुबह को भी घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। गंगा तट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गोताखोर गायब मजदूरों की नदी के जल में खोज कर रहे हैं। वहीं समय गुजरने के साथ गंगा नदी में गायब मजदूरों के सकुशल पाए जाने की आशाएं कम होती जा रहीं हैं।

Tags

Next Story