अचानक आई तेज आंधी और तूफान से नदी में पलटी नाव, 4 लोगों की मौत 3 लापता को खोज रही एनडीआरएफ की टीम

अचानक आई तेज आंधी और तूफान से नदी में पलटी नाव, 4 लोगों की मौत 3 लापता को खोज रही एनडीआरएफ की टीम
X
बिहार के समस्तीपुर जिले में नाव पलट जाने की वजह से भीषण दुर्घटना हो गई है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी खोजबीन जारी है।

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में एक नाव डूब गई। इस से नाव में सवार चार लोगों नदी में डूबने से मौत (Death) हो गई। साथ ही तीन लोग पानी में लापता (three people missing in water) बताए जा रहे हैं। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से लापता लोगों की खोज की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को आंधी की वजह से अनियंत्रित होकर चकमेहसी के नामापुर में बागमती नदी में नाव पलट गई। नाव पर करीब 12 लोग सवार थे। इनमें से 5 लोग बागमती नदी के पानी में तैर कर बाहर निकल गए थे। हादसे के दौरान नाव सवारों में से सात लोग लापता हुए थे।

यह नाव हादसा चकमेहसी थाना इलाके स्थित वाटरवेज बांध और नामापुर की बीच का बताया जा रहा है। यहां शुक्रवार की शाम को करीब 12 लोग नाव पर सवार होकर नामापुर गांव के लिए जा रहे थे। इस दौरान आंधी के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। इससे नाव में सवार लोग नदी में गिर गये।

मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी

स्थानीय लोगों ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस (Police) समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल पर बिना देर किए राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। इस दौरान अंधेरा काफी था, इस कारण राहत व बचाव कार्य में परेशानी आ रही थी। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कार्य के लिए एसडीआरएफ के टीम को बुला लिया गया है।

Tags

Next Story