धर्म की दीवार लांघ प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, कंप्यूटर क्लास में हुई थी मुलाकात

धर्म की दीवार लांघ प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, कंप्यूटर क्लास में हुई थी मुलाकात
X
बिहार के वैशाली में कंप्यूटर क्लास से शुरू हुई मुलाकात भी दो धर्मो के बीच में दीवार न बन सकी

बिहार(Bihar) के वैशाली में कंप्यूटर क्लास (Computer) से शुरू हुई मुलाकात भी दो धर्मो के बीच में दीवार न बन सकी। अलग—अलग समुदाय होने के बाद भी दो प्रेमी जोड़े शादी के बधंन में बंध गए है। दोनों पिछले तीन साल से एक—दूसरे को जानते थे। लेकिन शादी के बीच धर्म की दीवार आड़े आ रही थी। लिहाजा शादी को लेकर उनके बीच दिक्कतें खड़ी हुई थी। दोनों ने धर्म और समाज की परवाह नहीं ​की। घर से भागकर शादी करने का निर्णय लिया। अब दोनों एक—दूसरे को पाकर खुश है।

बिहार के समस्तीपुर निवासी गणेश और उड़ीसा (Orissa) के राउरकेला की रहने वाली बिलकिस के बीच कोचिंग(Coaching) सेंटर में मुलाकात हुई थी। कुछ ही दिनों में यह दोस्ती उनकी प्यार में बदल गई। पिछले तीन साल से एक—दूसरे से प्यार करते हुए आ रहे थे, लेकिन इनकी शादी के बीच अलग—अलग समुदाय होने की दीवार खड़ी थी। जिसके बाद इन्होंने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया। इस दौरान हाजीपुर के बजरंग दल के अध्यक्ष आर्यन सिंह से शादी के लिए संपर्क किया। आर्यन सिंह ने यहां के सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी। शादी के बधंन में बंधने के दोनों खुश है।

लड़की का कहना है कि उनकी मुलाकात कम्प्यूटर क्लास में गणेश से हुई थी। हालांकि, इस शादी में दूल्हे और दुल्हन पक्ष से कोई मौजूद नहीं था। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को आर्शिवाद दिया।

Tags

Next Story