फेसबुक के जरिये प्यार चढ़ा परवान, प्रेमिका को भगाकर रचाई शादी और अब प्रेमी पहुंच गया सलाखों के पीछे

फेसबुक के जरिये प्यार चढ़ा परवान, प्रेमिका को भगाकर रचाई शादी और अब प्रेमी पहुंच गया सलाखों के पीछे
X
बिहार के बेगूसराय में युवक व युवती के बीच फेसबुक के जरिये प्यार परवान चढ़ा। लेकिन यही प्यार प्रेमी के लिये जब महंगा साबित हो गया। जब प्रेमी, प्रेमिका को भगा कर ले गया और उससे शादी रचा ली।

बिहार के बेगूसराय में एक युवक को फेसबुक के जरिये युवती से प्रेम करना महंगा साबित हो गया है। प्रेमी ने फेसबुकिया प्यार के बाद प्रेमिका को उसके घर से भगा कर शादी रचा ली थी। बीते शुक्रवार की देर रात को बेगूसराय नगर थाना पुलिस ने विश्वनाथ नगर में एक किराए के मकान से प्रेमी को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है। प्रेमी युवक पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़ोसी की बेटी का विवाह के लिए अपहरण करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार प्रेम व प्रेमिका दोनों विवाह के बाद सुलह कर आपस में पति व पत्नी के रूप में रह रहे थे। लेकिन वे दोनों कानून और पुलिस की नजर में फरार चल रहे थे। जिसकी वजह से बेगूसराय नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को दबिश देकर प्रेमी को दबोच लिया।

बरामदगी के बाद प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

जानकारी अनुसार, युवक और युवती के फरार होने के बाद युवती के पिता ने बेगूसराय के नगर थाने में भादवि की धारा 166 ए के तहत कांड संख्या 180/18 दर्ज कराते हुए प्रेमी को नामजद किया गया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद में प्रेमिका को बरामद कर लिया। उसके बाद प्रेमिका को फर्द बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार अब प्रेमिका ने अपने परिजनों के दबाव में प्रेमी पर जबरन अगवा करने व जबरदस्ती स्वयं के साथ शारीरिक संबंध बनाने को आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दर्ज आरोपो को सही पाया व साथ ही फरार प्रेमी की खोज शुरू कर दी। दूसरी ओर, दोनों पक्षों ने आपस सुलह कर ली थी व आरोपी युवक बिना बेल कराये अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच फेसबुक के माध्यम से नजदीकियांं बढ़ी थी। युवक और युवती दोनों पड़ोस में ही रहते थे। कुछ दिनों के बाद प्रेमिका को घर से भागकर प्रेमी ने विवाह रचा लिया था। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी बहुत खोजबीन की। लेकिन परिजनों को लड़की हाथ नहीं लगी। फिर युवती के परिजनों ने बेगूसराय के नगर थाने में मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।

Tags

Next Story