ब्रेड और पाव के शौकीनों की जेब होगी ढीली, पूरे बिहार में इस तारीख से बढ़ी कीमतें हो जाएंगी लागू

ब्रेड और पाव के शौकीनों की जेब होगी ढीली, पूरे बिहार में इस तारीख से बढ़ी कीमतें हो जाएंगी लागू
X
बिहार में अब ब्रेड और पाव के शौकीनों की और ज्यादा जेब ढीली होने वाली है। बीएओबी ने बैठक कर नई दरें निर्धारित कर दी हैं। कहा गया है कि इस माह के अंतिम दिन से बढ़ी कीमतें पूरे बिहार में लागू कर दी जाएंगी।

बिहार (Bihar) में ब्रेड (Bread) और पाव (Pav) की कीमतें अब प्रदेशवासियों की और ज्यादा जेब (pockets) ढीली करने वाली हैं। क्योंकि प्रदेश में एक बार फिर से ब्रेड और पाव की कीमतें निर्धारित की गई हैं। जानकारी के अनुसार बेकरी एसोसिएशन ऑफ बिहार (बीएओबी) नई दरें निर्धारित करने को लेकर एक बैठक की। जिसमें ब्रेड और पाव की नई कीमतें तय हुईं। इसके बाद बेकरी एसोसिएशन ऑफ बिहार नई दरों को 31 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में लागू करने कर देगी। आपको बता दें एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके अग्रवाल की गैरमौजूदगी में यह बैठक हुई और इसमें कई निर्णय लिए गए।

वैशाली ब्रेड के ऋषिकेश कुमार ने बताया कि पूर्व की मीटिंग में कई लोग उपस्थित नहीं रहे थे। इसके अतिरिक्त 24 अक्टूबर से बढ़ाई जाने वाली ब्रेड और पाव की कीमतों के लिए तकनीकी तौर पर दिक्कतें भी ब्रेड उत्पादक कंपनियों के सामने आ रही हैं। नई कीमत वाले पैकिंग रैपर के साथ-साथ रिटेलरों के पास जानकारी पहुंचाने के लिए भी बहुत कम वक्त मिला था। जिसको देखते हुए नई कीमतों को लागू करने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है। वहीं बीएओबी अध्यक्ष एनके अग्रवाल का कहना है कि शुक्रवार को हुई मीटिंग में वह किसी वजह से उपस्थित नहीं हो पाए। वहीं उन्होंने कहा कि मीटिंग में जो भी निर्णय लिए गए वे निर्णय हम सभी को मान्य हैं।

ऐसे तय की गईं नई कीमतें

बिहार में ब्रेड और पाव की कीमतों में 2 से लेकर 5 रुपये के बीच बढ़ोत्तरी की गई है। सुपर फ्रेश ब्रेड के कंपनी हेड केके सिंह ने बताया कि बिहार में ब्रेड और पाव की कीमतों को बढ़ाने से पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल में भी ब्रेड की दरों को भी देखना पड़ता है। वहीं राज्य में ब्रेड और पाव दरों व पड़ोसी राज्यों में ब्रेड की कीमतों में संतुलन बनाए रखने की कोशिश के चलते ब्रेड की नई कीमतें निर्धारित की गई हैं। बीएओबी ने बिहार में ब्रेड और पाव की नई कीमतों को पूरे बिहार में 31 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया है।

Tags

Next Story