साली से जीजा का था अवैध संबंध, समझाने पर भी नहीं माना तो साले ने उठाया ये खौफनाक कदम

साली से जीजा का था अवैध संबंध, समझाने पर भी नहीं माना तो साले ने उठाया ये खौफनाक कदम
X
बिहार के नालंदा जिले से बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर अवैध संबंधों की वजह से जीजा की हत्या कर दी गई है। हत्या करने का आरोप युवती के भाई पर लगा है।

बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले में अवैध संबंधों की वजह से शख्स की हत्या (murdered due to illicit relations) कर दी गई है। मृतक युवक के अपनी चचेरी साली के साथ अवैध संबंध (illicit relationship with sister-in-law) थे। इसको लेकर युवती के भाई यानी कि साले द्वारा जीजा को लड़की से दूर रहने की हिदायत दी गई थी। लेकिन वो नहीं माना तो साले ने पीट-पीटकर जीजा की जान ले ली।

यह सनसनीखेज हत्याकांड नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में शुक्रवार की रात को अंजाम दी गई। मृतक थरथरी थाना इलाके स्थित बासडीह के रहने वाले स्व कृष्ण प्रसाद का 35 वर्षीय बेटा जितेंद्र कुमार था। पुलिस ने हत्या (Murder) मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है।

वहीं मृतक के भाई रवि कुमार ने जानकारी दी कि 11 वर्ष पहले उनके भाई का विवाह हुआ था। ससुराल में एकलौती बेटी होने की वजह से वह (भाई) घरजमाई बन कर वहीं पर बस गया। कुछ समय बाद पता चला था कि हमारे भाई का अपनी चचेरी साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद हमने भी भाई को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह मामने के लिए राजी नहीं था। भाई की पत्नी एवं हमारी भाभी ने भी इन दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे भाभी की बात नहीं माने।

इस सब के बाद युवती के भाई को भी इस प्रेम प्रसंग के बारे में किसी तरह पता चल गया। फिर युवती के भाई व पिता ने शुक्रवार की देर रात को भाई को बुलाया। साथ ही उन्होंने जीजा से साली को दूर रहने की हिदायत दी। इसी दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी। उसी दौरान युवती के भाई ने गुस्से में आकर पास रखी लोहे के छड़ से पीट पीटकर मेरी भाई की हत्या कर डाली।

हत्याकांड की सूचना पर थरथरी थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही उसी वक्त पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले पर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि अवैध संबंधों की वजह से हत्या कर दिए जाने की बात समाने आई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Tags

Next Story