BSEB Bihar Board: बिहार में कल से शुरू होगी 12वीं बोर्ड परीक्षा, जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे छात्र

BSEB Bihar Board: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं सोमवार यानि 01 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं कड़ाके की ठंड में राहत की बात है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने के बताए अनुसार किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को पहली पाली में सुबह को 9 बजकर 20 मिनट तक व द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने दिया जाएगा।
वहीं कंट्रोल रूम सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक चलेगा। परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर रहना होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने साथ सेनेटाइजर भी लेकर आना होगा। वहीं दिव्यांग छात्र के लेखक को भी मास्क लगाकर आना होगा। वहीं जानकारी है कि शनिवार को सभी परीक्षा केंद्र सेनेटाइज कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को पंक्तिबद्ध प्रवेश के लिए गोला भी बनाए जा रहे हैं। वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देश प्रत्येक केंद्राधीक्षक को भेज दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सभी जिलों में विद्यार्थियों के लिए मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन मॉडल केंद्रों को फूलों और गुब्बारे से सजाया जाएगा। मॉडल केंद्रों पर कालीन आदि बिछाये जाएंगे। पटना जिले में बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेडी वीमेस कॉलेज और शास्त्रीनगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मॉडल केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार में सभी परीक्षा केंद्रों पर 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी कल से शुरू हो रही 12 वीं परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। छात्र परीक्षार्थियों की संख्या 7 लाख 03 हजार 693 बताई जा रही हैं। वहीं छात्रा परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख 46 हजार 540 बताई जा रही है। बिहार में कल से शुरू हो रही इस परीक्षा को सुचारू रूप कराए जाने के लिए कुल 1 हजार 473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कंट्रोल रूम का नंबर 612-2230009 है।
छात्रों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
- विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र, पेन व पानी की बोतल लेकर जाने की सिर्फ अनुमति मिलेगी
- प्रवेश पत्र पर फोटो की त्रुटि हो तो आधार नंबर, वोटर आई कार्ड, पैन नंबर लेकर केंद्र पर जायें
- छात्रों को कैलकुलेटर, मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ, ईयरफोन या किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स लेकर नहीं जाना है
- ओएमआर उत्तर पुस्तिका परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ले लिया जायेगा
- प्रवेश पत्र गुम होने या घर पर छूट जानी की स्थिति में उपस्थिति पत्रक से मिलान कर प्रवेश मिलेगा
- विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
कड़ाके की ठंड के मद्देनजर बोर्ड ने लिया राहत भरा फैसला
कोरोना संकट के बीच कल से शुरू हो रही 12वीं परीक्षा को लेकर खास तैयारी की जा रही है। वहीं सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। इससे साफ होगा है कि अब परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही इसको लेकर पत्र जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS