बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बेखौफ बदमाश आए दिन खुलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं राजधानी पुलिस (Police) इन आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। ताजा हत्या मामला पटना सिटी के दीदारगंज थाना इलाके स्थित कोठिया से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर डाली है।
गोलीबारी की वारदात को बुधवार रात अंजाम दिया गया। गाली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए शख्स को उपचार के लिए पटना स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के क्रम में आज उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त दीदारगंज थाना इलाके स्थित कोठिया के रहने वाले रोहन कुमार उर्फ दिनेश के तौर पर हुई है। रोहन कुमार अपने घर में ही कपड़े की दुकान करते थे। इसके अलावा फेरी करके रेडिमेड कपड़े बेचते थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को तगादा करने के बाद रोहन अपने घर वापस आ रहा था। इस बीच घर से थोड़ी ही दूरी पर ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसके ऊपर हमला बोला और उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद रोहन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां आज उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने हत्या के पीछे की वजह का पता होने में असमर्थता जाहिर की है। साथ ही परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
परिवार के लोगों के अनुसार बदमाशों ने गोली मारने के बाद रोहन कुमार का मोबाइल भी छीन लिया था। परिजनों का कहना है कि जब रोहन फोन कॉल की तो बदमाशों ने परिवार के दूसरे लोगों की हत्या करने की धमकी भी दी। परिवार के लोगों ने धमकी मामले की जानकारी भी पुलिस को दे दी है। वहीं स्थानीय पुलिस ने हत्या मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर देने का भरोसा दिया है। वर्तमान में पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान करने व उनको दबोचने के तमाम तरह के प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS