मामूली बात पर लड़की को सीओ ने पीटा, महिला आयोग तक पहुंचा मामला

बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) से सामने आए एक मामले ने बिहार पुलिस की कार्यशैली (Working style of Bihar Police) पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों के बीच भी काफी नाराजगी देखी गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बंधक भी बना लिया।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना रविवार को बक्सर जिले के सिमरी अंचल के बड़कागांव सब्बलपट्टी गांव में घटी। यहां एक निजी जमीन (Private land) पर रास्ते बनवाने के लिए पुलिस (Police) बल समेत सीओ पहुंचे थे। यहीं पर सीओ ने एक लड़की के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सीओ को ही बंधक बना लिया। इस मामले की जानकारी बीडीओ ओर थाना अध्यक्ष को हुई। जो तुरंत मौके पर पहुंचे। इन दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और सीओ को उनके कब्जे से मुक्त कराया।
ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय सीओ रविवार को दोपहर में मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति के निजी जमीन में सार्वजनिक रास्ता बनवाने के लिए भूमि मालिक पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान भूमि मालिक की बेटी (Landowner daughter) ने सीओ की बात का विरोध किया। इस पर सीओ अनिल कुमार ने लड़की के साथ मारपीट (Fight girl) कर दी।
इसको देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीण (Rural) भी सीओ के मनमानी का विरोध करने लगे। इसके बाद भी सीओ अनिल अपनी जिद्द पर अड़े रहे। इस मामले की सूचना बीडीओ अजय कुमार सिंह को लगी तो वे भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पूरे मामले को शांत कराया और वो पुलिस अधिकारी को वहां से लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे।
जानकारी के अनुसार घटना से दुखी लड़की ने सीओ के खिलाफ पुलिस थाने और महिला आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सीओ ने लड़की के साथ मारपीट करने की घटना से इनकार किया है और आरोप को गलत करार दिया है। सीओ ने कहा कि उन्होंने सिर्फ भूमि मालिक को समझाने की बात कही है। मामले पर थानेदार का कहना है कि लड़की की ओर से सीओ के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने कहा कि पीड़ित लड़की की ओर से शिकायत मिली है। जिसमें लड़की ने मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS