Panchayat Election: इन 5 क्षेत्रों में दोबारा वोटिंग कराएगा आयोग, जानें पूरी वजह

बिहार पंचायत चुनाव : तीसरे फेज (Bihar Panchayat Elections Third Phase) के पांच चुनाव क्षेत्रों में दोबारा वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) से प्राप्त के मुताबिक समस्तीपुर (samstipur) के उजियारपुर प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए चुनाव क्षेत्र संख्या 29 के वोटिंग केंद्र संख्या 290 पर एक बार फिर मतदान होगा। ऐसे ही जिले गोपालगंज (gopalganj) के भोरे ब्लाक के रकबा पंचायत के वार्ड संख्या- 13 के वार्ड सदस्य पद के लिए दोबारा वोटिंग होगी I
सारण के गड़खा ब्लाक के पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव क्षेत्र संख्या-31 के वोटिंग केंद्र संख्या 290, 291, 292 एवं पंचायत समिति सदस्य, निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24 के वोटिंग केंद्र संख्या- 234 तथा पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग संख्या 236 पर गलत ईवीएम ( EVM) चले जाने की वजह से दोबारा मातदान कराने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे ही मुजफ्फरपुर के मुरौल ब्लाक के इटहा रसूलनगर पंचायत के बूथ संख्या- 94 पर पंच पद के लिए मुद्रित मतपत्र एवं वोटरों के दिए गए प्रति में अंतर होने की वजह से दोबारा मतदान कराया जाएगा।
छठे फेज के पंचायत चुनाव के लिए नामांकनपत्र जमा करने की अंतिम तिथि रविवार यानी कि आज की है। अबतक इस फेज के लिए 55 हजार 102 नामांकन पत्र जमा किए गए है। इनमें 26 हजार 388 पुरुष एवं 28 हजार 714 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इस फेज में 37 जिलों के 57 ब्लाक में वोटिंग होनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS