साउथ एक्ट्रेस परमेश्वरन की तस्वीर पर अभ्यर्थी को नोटिस देगा बीएसईबी, जानें छात्र का पक्ष

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Committee) की ओर से आयोजित एसटीईटी के रिजल्ट (STET results) में अभ्यर्थी ऋषिकेश के स्थान पर साउथ फिल्मों की सुपर स्टार अनुपमा परमेश्वरन की फोटो (South actress Anupama Parameswaran photo) जारी कर दी गई। वहीं अब पूरे मामले पर बिहार बोर्ड (BSEB) की तरफ से सफाई दी गई है। इससे महसूस हो रहा है कि पूरे प्रकरण की गाज अभ्यर्थी ऋषिकेश पर गिरने वाली है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने अभ्यर्थी को ही जिम्मेदार ठहराया है। बिहार बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी को खुद परीक्षा फॉर्म भरना था। अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार ने आवेदन भरते वक्त अपनी तस्वीर के स्थान पर साउथ एक्ट्रेस की फोटो अपलोड कर दी थी। बोर्ड की ओर से त्रुटि सुधार के कई बार अवसर दिए गए। इसके बावजूद अभ्यर्थी ऋषिकेश ने इसमें सुधार नहीं किया। अभ्यर्थी की ओर से जानबूझ कर बोर्ड की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस स्थिति में बिहार बोर्ड की ओर से ऋषिकेश कुमार की एसटीईटी 2019 के अभ्यर्थित्व को रद्द किया जा सकता है। वहीं बोर्ड की ओर से ऋषिकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी तैयारी है।
सुधार का मौका देने की बात कही गई, पर मिला नहीं: छात्र के परिजन
आपको बता दें एसटीईटी 2019 की उक्त रिजल्ट शीट वायरल हो गई है। रिजल्ट शीट में एक पुरुष अभ्यर्थी के स्थान पर साउथ एक्ट्रेस की लगी थी। गुरुवार की सुबह से ही यह पूरा मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामले पर राज्य सरकार (Bihar Government) ने भी संज्ञान लिया व इसकी जांच के आदेश दिए गए। जानकारी के आनुसार जहानाबाद निवासी एक अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार ने एसटीईटी की परीक्षा दी थी। ऋषिकेश कुमार के पिता का नाम रिपुसुदन प्रसाद है। रोल नंबर 2203425 है। ऋषिकेश कुमार के रिजल्ट शीट पर सभी जानकारी सही हैं। पर इसपर अभ्यर्थी की जगह पर साउथ की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगी है। अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार एसटीईटी के मेरिट लिस्ट में भी आ चुका है। जहानाबाद के ऋषिकेश कुमार के मामा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के वक्त सही तस्वीर लगाई गई थी। पर प्रवेश पत्र में गलत तस्वीर लग गया था। इसके लिए बोर्ड की ओर से तस्वीर सुधार का मौका देने का भरोसा दिया था, पर सुधार नहीं हो सका।
अभ्यर्थी ने मामले पर कही ये बात
मामले पर अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार का कहना है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के प्रवेश पत्र में ही यह गलती हुई थी। जब प्रवेश पत्र प्राप्त हुआ तो उस पर एक्ट्रेस की तस्वीर लगी थी। इसके बाद हमने खुद बोर्ड से इसको लेकर संपर्क किया। बोर्ड की ओर से तस्वीर सुधार करने का मौका देने का भरोसा दिया गया, पर परीक्षा नजदीक थी। इसके बाद वो बोर्ड से इजाजत लेकर परीक्षा में शामिल हुए। उस वक्त बोर्ड की ओर से कहा गया था कि परीक्षा हो जाने के बाद तस्वीर में सुधार होगा। लेकिन अभी तक इस तस्वीर मामले में सुधार नहीं हुआ।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि इस तस्वीर प्रकरण में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस मसले में बिहार बोर्ड अध्यक्ष से जांच करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग एक माध्यम है व बिहार बोर्ड का काम परीक्षा लेना है। वहीं सचिव ने बताया कि रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS