Panchayat Election: 2 से ज्यादा बच्चों वाले उम्मीदवार भी लड़ सकेंगे चुनाव, वोटर्स को मिली ये बड़ी राहत

बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तारीखों की घोषणा के बाद से ही राज्य में चुनाव लड़ने के इच्छूक उम्मीदवारों के बीच एक अलग ही भय व्याप्त था। वो था कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में केवल दो बच्चों तक वाले ही प्रत्याशी (Candidate) ही मैदान में उतर सकेंगे। वहीं अब पंचायत चुनाव लड़ने इच्छूक उम्मीदवारों को इससे राहत मिल गई है। वहीं अब बिहार के पंचायत चुनावों में दो से ज्यादा बच्चों वाले उम्मीदवार (Bihar Panchayat Election Candidates) भी अपनी किस्मत अजमा सकेंगे।
राज्य के ग्रामीण इलाकों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि पंचायत चुनाव दो से ज्यादा संतानों वाले प्रत्याशी नहीं लड़ सकेंगे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) की ओर से इस जानकारी को अफवाह व भ्रामक करार दिया गया है। वहीं कहा गया है कि आयोग या फिर बिहार सरकार (Government) की ओर से इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। या जिसमें बताया गया हो कि केवल दो संतानों वाले मां-बाप ही चुनाव लड़ (contest election) सकते हैं। ऐसा उस वक्त हो सकता है कि जब पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया जाए।
आयोग ने मतदाताओं को दी ये बड़ी राहत
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों को लेकर एक और बड़ा निर्णय लिया है। वो है कि कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) नहीं लेने वाले मतदाता भी वोटिंग कर सकेंगे। वहीं आयोग ने बताया है कि राज्य में फ्री कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद भी किसी व्यक्ति को कोरोना टीका नहीं लगा है तो वह भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि यदि किसी भी कारण वश कोई शख्स कोरोना टीका नहीं ले सका है तो वह भी वोटिंग करने से वंचित नहीं किया जाएगा। राज्य में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा बीती दिनों हुई थी। जिसमें बताया गया कि बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में कराए जाएंगे। प्रथम चरण की वोटिंग 24 सितंबर को होगी और 12 दिसंबर को अंतिम फेज यानी कि 11 चरण का मतदान होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS