सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी कार, जीजा- साला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार (Bihar) के अररिया जिले में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना (Araria accident) घट गई है। यहां एक कार सड़क किनारे पर पानी से लवालव गड्ढे में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में जीजा-साला समेत पांच लोगों की मौत (five people died) हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में सवार ये सभी लोग पलासी के ही पकरी पंचायत के गराड़ी मुंडमाला में अनंत मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने घर को वापस लौट रहे थे। इस बीच पलासी थाना क्षेत्र स्थित डाला मोड़ के निकट अचानक कार (Car) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई। यह गड्ढा पानी से फुल था। इस दुर्घटना में कार में मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की उम्र 25 से 35 साल के बीच बताई गई है।
मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय भीड़ जुट गई। दूसरी ओर हादसे के तुरंत बाद कार सवार अन्य युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस (Police) को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराई। जिसमें भीखा पंचायत के मझुआ वार्ड 13 के रहने वाले राज कुमार मंडल का 26 साल का बेटा सुनील कुमार मंडल, दयानंद मंडल का 25 साल का बेटा कलानंद मंडल, चौरी वार्ड 3 निवासी राजेन्द्र प्रसाद साह का 25 वर्षीय बेटा धनंजय कुमार, पकरी पंचायत स्थित गराड़ी मुंडमाला गांव निवासी जगत लाल करदार का 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार करदार और कुर्साकांटा प्रखंड के चिकनी मेंहदीपुर के रहने वाले उपेन्द्र सह का 35 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार शामिल है। इस हादसे में मरने वालों में धनंजय कुमार साला है और नवीन कुमार जीजा है।
पलासी थाना पुलिस ने बताया कि गढ्ढे से सभी शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया अस्पताल भिजवा दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS