2023 तक तैयार होगा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, रनवे से लेकर कार्गो की बिल्डिंग का 6 माह में काम होगा पूरा

जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Jaiprakash International Airport) से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बिहार के पटना स्थित इस एयरपोर्ट(Airport) पर एक और टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके अलावा कार्गो की नई बिल्डिंग भी तैयार की जाएगी। एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि टर्मिनल, कार्गो के साथ—साथ यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
एयरपोर्ट को हाईटेक बनाने और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए निदेशक ने उद्यमियों और कारोबारियों के साथ मीटिंग की। एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एयर सेवा को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही एयरक्राफ्ट में ज्यादा से ज्यादा से गंगा जल पानी लाने के लिए क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि न्यू टर्मिनल बनाने के साथ रनवे की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि नए कार्गो बिल्डिंग का निर्माण छह माह में पूरा होगा। सीनियर सिटीजन के लिए अब एंट्री गेट पर व्हीलचेयर मिलेगी। दरअसल, एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में कारोबारी अपने व्यवसाय के संबंध में यात्रा करते है। लंबे समय से यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने का विचार किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के बढ़ते दवाब की वजह से नए टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में देशभर के एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ मालवाहक जहाजों पर भी दवाब बढ़ा है। माल का एक्सपोर्ट से लेकर इम्पोर्ट तक में भी इजाफा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS