कोर्ट ने तेजस्वी-मीसा समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

कोर्ट ने तेजस्वी-मीसा समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला
X
पटना के एक कोर्ट ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। संजीव सिंह नामक शख्स ने आरोप लगाया है कि भागलपुर से लोकसभा का टिकट पाने के लिए उसने पांच करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन टिकट नहीं दिया गया।

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती (Misa Bharti) एक बार फिर से दिक्कतों में फंसते हुए दिखाई दे रहा हैं। मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं। जानकारी के अनुसार पटना (Patna) के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कोतवाली थाने को तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। लालू परिवार के इन दोनों सदस्यों समेत कुल छह लोगों पर रुपये लेने के बाद नहीं देने का आरोप है।

कोर्ट ने जिन 6 लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिया है। उसमें बिहार कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहन झा (Dr. Mohan Jha), कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश का नाम भी जुड़ा हुआ है। इन सभी लोगों पर मामला दर्ज करने का आदेश पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की कोर्ट ने दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को एक परिवाद पत्र दायर किया था। जिसमें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनकी बड़ी बहन एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के साथ-साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, राजेश राठौर को भी आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भागलपुर सीट से टिकट देने के नाम पर 5 करोड़ रुपये लिए गये। लेकिन उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। फिर भरोसा दिया गया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें गोपालपुर व उनके भाई को रुपौली विधानसभा सीट से टिकट दिया जाएगा।

Tags

Next Story