बिहार में गुजरात के सीएम रुपाणी पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज, बिहार के लोगों पर अत्याचार का आरोप

तमन्ना हाशमी के मुकदमे में सब जज और अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की आदलत ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। मुकदमे में उन्होंने गुजरात में बिहारियों के साथ बुरा बर्ताव और वहां से जबरन निकाले जाने का आरोप लगाया है। हाशमी ने बताया कि उन्हें कांटी थाने पर बुलाकर बयान दर्ज किया गया है। कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) सह सबजज (प्रथम) गौरव कमल के कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था। उन्होंने गुजरात में बिहारियों पर अत्याचार व उन्हें वहां से भगाने के आरोप में वहां के सीएम विजय रुपाणी एवं स्थानीय विधायक व बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था।
हाशमी ने परिवाद में कहा था कि नौ अक्टूबर 2018 को कई टीवी चैनलों पर खबर प्रसारित हो रही थी कि बिहार के लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा तथा उन्हें जबरन गुजरात से भगाया जा रहा है। बिहारी होने के नाते मैं इस खबर से आहत हुआ। हाशमी ने अपने आरोप में वहां सीएम विजय रुपाणी पर देश तोड़ने के प्रयास, अल्पेश ठाकोर पर उनका साथ देने का आरोप लगाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS