आय से 300 फीसदी अधिक संपत्ति का मालिक है CBI का ये अफसर, दर्ज मामले में माता-पिता भी बनाए गए आरोपी

आय से 300 फीसदी अधिक संपत्ति का मालिक है CBI का ये अफसर, दर्ज मामले में माता-पिता भी बनाए गए आरोपी
X
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक सीबीआई अधिकारी व उनके माता-पिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने को लेकर मामला दर्ज हुआ। सीबीआई पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सीबीआई (CBI) ने अपने ही एक डीएसपी ब्रजेश कुमार (DSP Brajesh Kumar) पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने (disproportionate assets case) को लेकर मामला दर्ज किया है। ब्रजेश के अलावा इस मामले में उनके माता-पिता को भी आरोपित किया गया है। सीबीआई (CBI) की ओर से डीएसपी ब्रजेश कुमार, उनके पिता शिवयोगी सिंह व मां ललिता सिंह पर नामजद मामला दर्ज हुआ है। पिता शिव योगी सिंह पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के रिटायर कर्मचारी हैं। जानकारी के अनुसार शिवयोगी को सेवानिवृत्त के बाद 65 हजार रुपये पेंशन मिलती है। उनकी माता ललिता सिंह गृहिणी हैं। सीबीआई ने आरोपितों की आय व व्यय की गणना करने के बाद आरोप लगाया कि ब्रजेश कुमार व उनके माता पिता के पास आय के ज्ञात स्रोतों से 302 फीसदी ज्यादा यानी कि 1.94 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। साथ आरोपित इस संपत्ति को लेकर कोई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं।

शिकायत के मुताबिक सीबीआई को ब्रजेश कुमार के माता-पिता के नाम पर 9 महीने में बेंगलुरु के प्रेस्टीज रॉयल गार्डन में दो अपार्टमेंट खरीदे जाने के बारे में 2020 में सूचना मिली थी। साथ ही इसके लिए उनके पिता ने कोई ऋण या वित्तीय मदद नहीं ली थी। जिसकी वजह से वे संदेह के घेरे में आ गये। जब सीबीआई की ओर से पूरे मामले की जांच की गई तो पूरी मामले की तस्वीर शीशे की तरह स्पष्ट दिखाई दी। याद रहे बृजेश कुमार सीबीआई की बैंकिंग धोखाधड़ी और प्रतिभूति प्रकोष्ठ इकाई में तैनात थे। वहीं उनके पिता शिवयोगी सिंह पटना हाईकोट के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। ब्रजेश कुमार 2017 में प्रमोशन पाकर डीएसपी के पद पर पदोन्नत होने वाले सीबीआई के उन 15 अफसरों में से एक हैं। जिनको 2019 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित किया गया था। वर्तमान में सीबीआई इस पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल कर रही है।

Tags

Next Story