CBI की टीम बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची, लालू समेत 15 को जारी हुआ था समन, जानें क्या है मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारी सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अधिकारियों ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन घोटाला मामले में राबड़ी देवी के घर पर छापा मारा। मामला भारतीय रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य को कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में तलब किया।
CBI reaches former Bihar CM Rabri Devi's residence in land-for-job case
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/CFMRjCePHE#RabriDevi #formerCM #Bihar #CBI #Patna pic.twitter.com/EKvtakP58M
विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गई। जुलाई 2022 में, सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार किया, जो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके विशेष कार्य अधिकारी हुआ करते थे। 16 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के लिए 10 अक्टूबर, 2022 को आरोप पत्र दायर किया गया था।
क्या है मामला
यह मामला पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में नौकरियों से संबंधित मामला है।
इससे पहले 2021 में, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला बंद कर दिया था, जब उसे कोई ठोस सबूत नहीं मिला जो आरोपों को साबित कर सके। लेकिन पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोल दिया।
इस मामले पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक बदले की भावना से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई भाजपा के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर छापेमारी कर रही है और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी इसी तरह के प्रयास किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS