बेखौफ बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी की खुलेआम गोली मारकर की हत्या

बेखौफ बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी की खुलेआम गोली मारकर की हत्या
X
बिहार में इस समय बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हैं और पुलिस से डरे बिना कहीं भी क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने गोली मारकर सीमेंट व्यवसायी की हत्या कर दी है।

सीतामढ़ी (Sitamarhi) के नगर थाना क्षेत्र (City station area) स्थित बरियारपुर फोरलेन (Bariarpur forelane) के निकट बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सोनबरसा-मुजफ्फरपुर हाइवे एनएच 77 (Sonbarsa-Muzaffarpur Highway NH 77) के बरियारपुर पेट्रोल पंप (Bariarpur Petrol Pump) के सामने गुड्डू भागवानी (Guddu Bhagwani) की सीमेंट बालू की दुकान (Cement Sand Shop) है। वारदात के वक्त गुड्डू भागवानी सीमेंट बालू की दुकान पर बैठे हुए थे। उसी दौरान बदमाश उनकी दुकान पर आ धमके और सीमेंट व्यवसायी गुड्डू भागवानी (Cement businessman Guddu Bhagwani) के ऊपर गोली चला दी।

बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए सीमेंट व्यवसायी गुड्डू भागवानी को ईलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले शख्स की पहचान मिरचाईपट्टी के रहने वाले गुड्डू भागवानी के तौर पर कई गई है। खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की वारदात से सीतामढ़ी जिले के तमाम कारोबारियों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है।


Tags

Next Story