Darbhanga AIIMS को लेकर केंद्र और बिहार सरकार में टकराव, CM Nitish ने कही दो टूक बात

Darbhanga AIIMS को लेकर केंद्र और बिहार सरकार में टकराव, CM Nitish ने कही दो टूक बात
X
बिहार (Bihar) में दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और बिहार सरकार आमने-सामने हो गई है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि दरभंगा में एम्स शोभन बाइपास पर ही बनेगा। पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Politics: बिहार के दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के बीच इस समय जंग छिड़ी हुई है। दोनों सरकार के नेताओं और मंत्रियों के बीच लगातार बयानबाजी चल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच छिड़ी जुबानी जंग में भाजपा, कांग्रेस, जदयू और राजद के दूसरे नेता भी अब इसमें शामिल हो चुके हैं।

फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दरभंगा एम्स को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दरभंगा एम्स शोभन बाइपास पर ही बनेगा। इसके लिए हमने केंद्र को जमीन उपलब्ध करा दी है। बता दें कि एक दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बयान दिया था कि दरभंगा में एम्स बन गया है। इसके बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई थी। साथ ही पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुअ था। इस मामले पर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में हर जगह मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं। पटना में एम्स बनवाया और अब अगला दरभंगा एम्स बनें, यह हमारी इच्छा है। पहले राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज थे और अब इनकी संख्या बढ़कर 11 हो गई है। हम इस दिशा में अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने सफेद झूठ बोला है: तेजस्वी

पीएम मोदी के बयान पर बिहार सरकार (Government of Bihar) में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, "आज प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे। लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य सरकार 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसके लिए दे चुकी है। साथ ही 250 करोड़ की मिट्टी भी भरवाई गई। लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रसित केंद्र सरकार ने प्रस्तावित एम्स के निर्माण के लिए मंजूरी नहीं दी। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर सफेद झूठ बोला है।"

मोदी सरकार विकास की राजनीति करती है: मंडाविया

तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) विकास में राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करती है। हमारी सरकार की नीयत हमेशा साफ रहती है। दरभंगा एम्स की अनुमति मोदी सरकार ने सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी। इसके बाद तेजस्वी यादव सरकार में आए और राजनीति से प्रेरित होकर अप्रैल 2023 को जगह ही बदल दी।

Also Read: पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP Singh ने बाेला नीतीश कुमार पर हमला- फूलपुर के लोग उन्हें बनाएंगे Fool

Tags

Next Story