केंद्रीय टीम इस दिन पहुंचेगी बिहार, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर करेगी नुकसान का आकलन

बिहार (Bihar) के विभिन्न इलाके बीते काफी दिनों से बाढ़ (Flood) से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की टीम (central government team) सोमवार को राजधानी पटना (Patna) पहुंचेगी और बिहार में बाढ़ के हालातों (flood situation in bihar) का जायजा लेगी। केंद्र की इस टीम में छह सदस्य शामिल हैं। इस टीम की अगुवाई गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह करेंगे। इसके अतिरिक्त इस टीम में अलग-अलग मंत्रालयों के 5 अन्य अफसरों को शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस केंद्रीय टीम में पटना स्थित केंद्र सरकार (central government) के मंत्रालयों के दो अफसर सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार लाल और केंद्रीय जल आयोग के निदेशक निगरानी संजीव सुमन भी शामिल रहेंगे। केंद्र सरकार की यह टीम दो दिनों तक बिहार में रहेगी और राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगी। मीडिया रिपोर्ट से सामने आया है कि जब केंद्र सरकारी की यह टीम बिहार से वापस लौटेगी तो प्रदेश सरकार की तरफ से एक ज्ञापन भी सौंपा जा सकता है। उस ज्ञापन में बाढ़ से बिहार में हुए नुकसान की प्रारम्भिक रिपोर्ट रहेगी।
आपको बता दें बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से एक टीम भेजकर राज्य में बाढ़ हुई क्षति का निरीक्षण कराने का निवेदन किया था। इस आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने अंतरमंत्रालयीय टीम गठित की है। यह टीम सोमवार को पटना पहुंच जाएगी और टीम पटना में ही यह निर्णय लेगी कि उसे किस क्षेत्र में जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेना है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय टीम के कार्यक्रम के आधार पर ही राज्य के अफसर रूट निर्धारित करेंगे। केंद्रीय टीम जब बिहार पहुंच जाएगी तो राज्य आपदा प्रबंधन सहित संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अफसर इस टीम के साथ एक मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में बिहार सरकार बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में केंद्रीय टीम को बताएगी। इसके बाद केंद्रीय टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दौरा करेगी। बाद में जब टीम यहां से लौटकर वापास जाएगी तो केंद्रीय टीम एक बार फिर से राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी। इस बैठक में बाढ़ से हुए नुकसान से संबंधित दिए जाने वाले ज्ञापन के बारे में चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय टीम के लौटने के दौरान राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से मदद मांगने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में बाढ़ से हुए नुकसान का विस्तार से हर इलाके वार डाटा होगा। बिहार पहुंचने वाली केंद्रीय टीम को राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ ग्रस्त जिलों व हुए नुकसान का डाटा मुहैया करा देगा। वैसे ज्ञापन व केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही नरेंद्र मोदी सरकार नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार को मदद करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS