भीषण गर्मी में दो लोगों ने पहन रखे थे कोट, जांच करने पर उनके शरीर से बरामद हुई 25 KG चांदी

बिहार (Bihar) में छपरा जंक्शन (Chapra Junction) पर आरपीएफ (RPF) व जीआरपी (GRP) पुलिस ने दूसरे दिन एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट (freedom fighter superfast) में यात्रा कर रहे आभूषण के तस्करों को जीआरपी और आरपीएफ ने दबोच (Jewelery smugglers arrested) लिया है। इन दोनों तस्करों के कब्जे से 25 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद (25 kg silver jewelery recovered) हुए हैं। तस्करों से बरामद चांदी की बाजार में 17.50 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। गिरफ्त में आए लोगों के नाम राकेश कुमार निवासी छपरा दलदली बाजार और रितेश कुमार साधा ढाला निवासी है।
मामले पर रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के आईपीएस अनिरुद्ध कुमार राय व जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट से आ रहा है। जिसने अपने शरीर में बुलेट प्रूफ जैकेट के समान एक कोट पहन रखा है। वही कोट चांदी के आभूषणों से भरा हुआ है। यह अनैतिक गतिविधि सेल टैक्स की चोरी और सरकार के अन्य नियम-कानूनों से बचने के लिए किया जा रहा है।
सूचना के तुरंत बाद मामले की तफ्तीश के लिए एक टीम गठित कर ट्रेन में छापेमारी की गई। उस दौरान ट्रेन में दो संदिग्ध लोग हत्थे चढ़ गए। फिर हिरासत में लेकर इन दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई तो सूचना सही सिद्ध हुई। दोनों आरोपियों के जैकेट नुमा कोट से 25 किलोग्राम से ज्यादा चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। जिनमें बिछिया, पायल, झुमका जैसे कई गहने थे। मामला दर्ज करने के बाद आभूषण को सेल टैक्स के हवाले कर दिया गया। वही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS