Video Viral : शराब के नशे में ASI ने बार बाला के साथ किया 'डर्टी डांस', जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Video Viral : शराब के नशे में ASI ने बार बाला के साथ किया डर्टी डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
X
Video Viral : बिहार के छपरा में पुलिस कर्मियों द्वारा बार बाला के साथ ‘डर्टी डांस’ करने का मामला सामने आ रहा है। मामले का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों पुलिस वालों के खिलाफ भी एसपी ने तुरंत कड़ी कार्रवाई की है।

Video Viral : बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में दो पुलिस कर्मियों (Two police personnel) को बार बाला (Bar Girl) के साथ डर्टी डांस (dirty dance) करना खासा महंगा पड़ गया है। पुलिस कर्मियों के इस डर्टी डांस का एक वीडियो (video dirty dance) भी तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। जिस पर बिहार पुलिस का मजाक भी बन रहा है। 'डर्टी डांस'के इस वायरल वीडियो पर एसपी ने भी तुरंत एक्शन लिया है और आरोपी दोनो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार छपरा के कोपा थाना (Copa Police Station) में तैनात एएसआई सुनील कुमार ठाकुर (ASI Sunil Kumar Thakur) और पुलिस कर्मी बेचन सिंह (Policeman Bechan Singh) इस डर्टी डांस वीडियो में एक बार डांसर के साथ जमकर अश्लील ठुमके (Indecent dance) लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो एक शराब पार्टी की बताई जा रही है। जिसमें कई पुलिस वालों ने भी भाग लिया है। शराब पार्टी (Wine party) एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर में आयोजित हुई थी। इस पार्टी में एएसआई सुनील कुमार ठाकुर ने भी हिस्सा लिया। इस पार्टी मे एएसआई सुनील कुमार ठाकुर ने सभी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया। साथ ही इन्होंने यहां पर खाखी वर्दी में ही शराब का सेवन ही नहीं किया। बल्कि शराब के नशे में झुमते हुए डांसर के साथ अश्लील ठुमके के भी लगाए। इस वीडियो के तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामले पर छपरा एसपी संतोष कुमार का कहना है कि उक्त वायरल वीडियो पुरानी है। लेकिन इस वायरल वीडियो में नतर्की के साथ करते नजर आ रहे पुलिस कर्मियों की पहचान कर ली गई है। इस वीडियो में एक सुनील ठाकुर कोपा थाना के एसएसआई हैं। वहीं दूसरे पुलिस कर्मी बेचन सिंह है, जो दिघवारा में तैनात हैं। एसपी ने कहा कि आरोपी दोनों पुलिस कर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इन दोनों पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

Tags

Next Story