Bihar News: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, फर्जी लेटर लेकर कॉलेज पहुंचे छात्र तो सामने आई सच्चाई

Bihar News: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, फर्जी लेटर लेकर कॉलेज पहुंचे छात्र तो सामने आई सच्चाई
X
बिहार में मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोर्ट में एडमिशन के नाम पर ठगों ने छात्रों से करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों के खिलाफ छात्रों ने एसकेपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों ने पटना के बोरिंग रोड स्थित जेबी मॉल में करियर काउंसिलिंग का दफ्तर खोलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

बिहार में मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोर्ट में एडमिशन (Admission) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि करियर काउंसिलिंग (Career Counsellor) का दफ्तर खोलकर स्टूडेंट्स के साथ करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की गई। दानापुर आरपीएस मोड़ निवासी सुलेखा चौबे, जक्कनपुर निवासी संगीता कुमारी, रोहताश निवासी श्याम बिहारी सिंह, दरभंगा निवसी विकास कुमार,रांची निवासी राजेश सिन्हा, भागलपुर निवासी कंचन कुमारी, औरंगाबाद निवासी सुधी रंजन आदि की तहरीर पर एसकेपुरी थाना पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, पटना के बोरिंग रोड स्थित जेबी मॉल के फोर्थ फ्लोर पर ठगों ने किराये पर एक शॉप लेकर पहले करियर काउंसिलिंग के नाम से सेंटर खोला। यहां से ठगी का खेल शुरू करते हुए ठगों ने 100 से अधिक छात्रों को अपना शिकार बनाया। दरअसल, छात्रों को देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का झांसा दिया गया। उनसे एनआरआई कोर्ट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने लगभग 30 से 35 करोड़ रुपये की ठगी की। एसकेपुरी थाने में रांची, दरभंगा, पटना, भागलपुर समेत अन्य शहरों के करीब 100 से अधिक छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है।

रुपये लेकर आरोपियों ने छात्रों को एडमिशन के फर्जी लेटर भी दे दिए। लेकिन जब ये लेटर को कॉलेज लेकर पहुंचे तो पूरा मामला खुल गया। एडमिशन के लिए कॉलेजों पहुंचे छात्रों को लेटर फर्जी होने की जानकारी मिली। फिलहाल दफ्तर पर ताला लटका हुआ है। वहीं, सभी मौके से फरार हो गए हैं। ठगी के शिकार छात्रों ने करियर काउंसिलिंग सेंटर के निदेशक उज्ज्वल सिंह, ब्रांच हेड शुभम कुमार, काउंसलर कुंदन कुमार, हीरालाल, खुशबू कुमारी आदि के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। अभी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Tags

Next Story