लड़की के मामले पर आपस में भिड़े इंजीनियरिंग कॉलेज के जूनियर-सीनियर छात्र, मौके पर सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात

लड़की के मामले पर आपस में भिड़े इंजीनियरिंग कॉलेज के जूनियर-सीनियर छात्र, मौके पर सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात
X
बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंजीनियरिंग कॉलेज के जूनियर और सीनियर छात्र आपस में भिड़ गए हैं। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज हॉस्टल में जमकर बवाल भी काटा।

बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास (Engineering College Hostel) में सीनियर और जूनियर छात्रों (Senior and junior students) के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान गुस्साए छात्रों ने छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल (Chapra Engineering College Hostel) में जमकर तोड़फोड़ भी की। स्थित बिगड़ने पर किसी छात्र द्वारा इस मामले की जानकारी मुफस्सिल थाने (Mufassil police station) को भी दी गई। मौके पर जैसे ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दयानंद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तो वहां स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई थी। इस पर थाना अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी संतोष कुमार को दी। जिसके बाद टाउन थाना, भगवान बाजार थाना, गरखा थाना और पुलिस लाइन से सैकड़ों पुलिस कर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज भेजे गए। उसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में हालात समान्य हो सके।

वारदात के वक्त छात्र इतने गुस्से में थे कि वो इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन की बात भी नहीं सुन रहे थे। ये झगड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्ष 2018 व 19 के छात्रों के बीच हुआ था। वहीं इस मसले पर कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि लड़की के मामले पर पहले छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी। उसके बाद फिर शुक्रवार की रात को 2:00 बजे 18 बैच के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने 19 बैच के छात्रों के छात्रावास में दाखिल होकर पहले तोड़फोड़ की। साथ ही इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई।

इस बवाल के दौरान कई छात्रों को मामूली चोटें आने की भी जानकारी है। हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा भी होनी है। दूसरी ओर इस बवाल के बाद से इंजीनियरिंग कॉलेज पर पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ ही वरीष्ठ पुलिस पदाधिकारी इस मसले पर नजर बनाए हुए हैं।

Tags

Next Story