पति-पत्नी के विवाद में सुलह कराने पहुंचे शख्स के प्राइवेट पार्ट पर हुआ हमला, पुलिस ने उठाया ये कदम

पति-पत्नी के विवाद में सुलह कराने पहुंचे शख्स के प्राइवेट पार्ट पर हुआ हमला, पुलिस ने उठाया ये कदम
X
बिहार के छपरा जिले से शराब को लेकर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी पति अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। मामले में सुलह कराने के लिए वहां एक युवक पहुंच गया। वहीं पति ने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।

बिहार (Bihar) में वैसे तो पूर्ण रूप से शराबबंदी (prohibition) लागू है। बावजूद इसके आए दिन शराब से संबंधित तरह-तरह के केस सामने आते रहते हैं। जो बिहार में शराबबंदी की सच्चाई को भी सभी के सामने रख देते हैं। अब शराब से संबंधित ताजा केस बिहार के सारण (छपरा) (Chapra) जिले से सामने आया है। यहां एक शराबी (drunker) के मामले में दखल देने एक युवक को काफी महंगा पड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां एक शख्स शराब के नशे में धुत था। साथ ही यह शराबी (drunken husband) अपनी पत्नी (Wife) के साथ मारपीट कर रहा था। इस बीच शराबी पति से उसकी पत्नी को बचाने के लिए वहां एक युवक पहुंच गया। लेकिन यहां युवक के गुप्तांग (private parts) पर ही हमला कर दिया गया। प्राइवेट पार्ट पर चोट लगते ही युवक बेहोश हो गया। घटनास्थल से ऐसी स्थिति में उसको उठाकर परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

यह शर्मनाक हादसा छपरा जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित मलखाचक गांव से सामने आया है। यहां के नशे में एक शख्स अपनी पत्नी को पीट रहा था। पति-पत्नी के झगड़े में सुलह कराने की मंशा से वहां एक युवक पहुंच गया। शराबी पति ने बीच-वचाव करने पहुंचे युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर डाला। घटना के तुरंत बाद युवक बेहोश हो गया। मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने शराबी पति को अरेस्ट कर लिया है।

हादसे के दौरान चोटिल हुए युवक का नाम अनुराग पासवान बताया गया है। अनुराग को परिजनों से बेहोशी की अवस्था में ही इलाज के दिघवारा सीएचसी में भर्ती कराया। होश में आने पर युवक से पूरे मामले की जानकारी पुलिस द्वारा ली गई। शुरू में तो युवक कुछ देर तक पुलिसकर्मियों को कुछ नहीं बता सका। लेकिन थोड़ी देर बात गहरी सांस लेने के बाद उसने दिघवारा थाना को पूरी घटना के बारे में बता दिया। पीड़ित युवक की ओर से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराबी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags

Next Story