वारदात! जब सुरक्षा में तैनात होमगार्ड ने जज के सीने पर तान दी रायफल, जान से मारने दी दे डाली धमकी

वारदात! जब सुरक्षा में तैनात होमगार्ड ने जज के सीने पर तान दी रायफल, जान से मारने दी दे डाली धमकी
X
फैमिली कोर्ट के चीफ जस्टिस को उन्हीं की सुरक्षा में तैनाव जवान ने रायफल तान दी और इतना ही नहीं जज को मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे मामले की जानकारी खुद मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दी गई अर्जी से पता चली है।

बिहार के खगड़िया में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फैमिली कोर्ट के चीफ जस्टिस को उन्हीं की सुरक्षा में तैनाव जवान ने रायफल तान दी और इतना ही नहीं जज को मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे मामले की जानकारी खुद मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दी गई अर्जी से पता चली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राज कुमार पर उनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान पर रायफल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुख्य न्यायाधीश ने बुधवार को मुफस्सिल थाने में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जज की तरफ से थाने में दी गई अर्जी में कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर वह टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। जब वे लौटे तो गेट पर तैनात ड्यूटी गार्ड नहीं मिला। बगल के गैरेज में गार्ड खड़ा हुआ था। जब उन्होंने उनसे पूछा कि वह गेट पर क्यों नहीं हैं। तो उसने जवाब दिया कि गेट खोलना हमारी ड्यूटी नहीं है। इस दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं गार्ड ने राइफल मेरे सीने पर रख दी और कहा कि मैं गोली मार दूंगा।

जबकि वहीं जज के आरोप पर जवान ने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई है। ये सब जज के कहने पर ही हुआ है। होमगार्ड के जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पूरे मामले पर खगड़िया एसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। होमगार्ड का जवान बेहोश है। ऐसे में मारपीट की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच के बाद ही इस मामले पर कोई बयान जारी किया जा सकता है।

Tags

Next Story