Bihar: बोरवेल में गिरे बच्चे को 5 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला, कुदरत ने भी दिया साथ

Bihar Child Falls Borewell: बिहार के नालंदा (Nalanda) के कुल गांव में रविवार यानी आज एक तीन साल का बच्चा गहरे बोरवेल में गिर गया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पटना से NDRF और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसके बाद बच्चे को बोरवेल से निकालने का प्रयास किया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान कुदरत ने भी बच्चे को बचाने में कोई अड़चन नहीं आने दी। गड्ढे का पानी मासूम के गर्दन से नीचे तक ही था, ऐसे में अगर पानी थोड़ा और अधिक रहता तो, बच्चे को बचाना काफी मुश्किल होता।
अधिकारी ने क्या बताया
सिल्वा सर्कल अधिकारी शंभू मंडल ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक बच्चा बोरवेल (Borewell) में गिर गया है। हम बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चा अभी जिंदा है और उसकी आवाज सुनी जा सकती है। साथ ही, अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान (Rescue Operation) को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बच्चे को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए ऑक्सीजन सुविधाओं से लैस मेडिकल टीमें भी वहां मौजूद हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति और बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।
#WATCH | Rescue operation underway to rescue a child who fell into a borewell in Kul village of Nalanda, Bihar.
— ANI (@ANI) July 23, 2023
Police and district administration officials are present on the spot. pic.twitter.com/7kVAmebCWd
खुले बोरवेल के पास खेल रहा था बच्चा
नालंदा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नलिन मौर्य ने कहा कि 3 वर्षीय शुभम कुमार एक किसान द्वारा बोरिंग (Boring) के लिए खोदे जा रहे खुले बोरवेल के पास खेल रहा था। हालांकि, यह बोरवेल सही से कार्य नहीं कर रहा था, इसलिए किसान ने दूसरी जगह पर बोरिंग करना शुरू कर दिया था और इस बोरवेल को खुला हुआ ही छोड़ दिया था। इसके बाद शुभम इस खुले बोरवेल में गिर गया।
Also Read: UP News: बोरवेल में गिरा चार साल का दिव्यांग बच्चा, बचाव कार्य जारी
पुलिस की तरफ से कहा गया कि बच्चे को बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और घटना की जानकारी मिलने के बाद कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही, कहा कि 3 जेसीबी (JCB) मशीनों को बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए तैनात किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS