मोबाइल के शौक के चलते आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते जा रहे बच्चे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Bihar Crime: बिहार (Bihar) के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले से एक बड़ा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र (Jairampur Police Station Area) के पुणेसरा गांव (Puneesra Village) के निकट बुधवार को तीन लड़कों ने दिनदहाड़े एक युवक से मोबाइल (Mobile) छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे इन किशोर बदमाशों (Juvenile miscreants) को गांव वालों ने दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों (Villagers) ने इनकी जमकर पिटाई की। बाद में गांव वालों ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर रातभर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने नालंदा जिले के सरमेरा थाना (Saremra Police Station) के परनामा गांव (Pernama Village) के रहने वाले युवक से लूटी गई बाइक भी जब्त की। पुलिस (Police) पूछताछ के दौरान इन किशोर बदमाशों ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेस वार्ता कर पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले के संबंध में कुल चार किशोर आरोपियों को पकड़ा है। इनमें प्रमुख साजिशकर्ता तोड़गढ़ का रहने वाला मोहित कुमार बताया जा रहा है। वहीं इस लूट की वारदात में शामिल तीन बच्चे मैट्रिक में पढ़ने वाले छात्र हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए ये सभी बच्चे बाइक और महंगे मोबाइल के शौकिन हैं। जिसको पूरा करने के लिए वो मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इन्हीं शौक को पूरा करने के चक्कर में ये सभी बच्चे क्रमिनल वारदातों से जुड़ गए हैं।
जानकारियों के अनुसार पकड़ में आए दो बाल अपराधियों के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। इन्होंने अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई हासिल करने के मकसद से शेखपुरा के बरबीघा शहर में रखा हुआ है। पर वो बच्चे अब अपराधियों की नजदीकी में आ गए हैं और चोरी समेत राहजनी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS