बिहार में जहरीली शराब से मौतों की संख्या बढ़कर दस, चिराग पासवान बोले- ये हत्या है, सीएम नीतीश पीड़ितों से जाकर मिलें

बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं और प्रभावित लोगों की मदद करने में लगी हैं। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रथम दृष्टया सभी मौत की वजह जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है। उधर, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले में इतनी बड़ी घटना के बाद विपक्ष भी सवाल उठा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंदी पर कहा कि अब तो गठबंधन के उनके साथी ही नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं और आपके (नीतीश कुमार) गृह ज़िले में जहां पर माना जाता है कि यहां संभवत: शासन प्रशासन मुस्तैद होना चाहिए लेकिन यहां ज़हरीली शराब पीने से मृत्यु हो रही है।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि यह दर्शाता है कि आपकी क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है। ये मृत्यु नहीं है, ये हत्या है। आप मृतक के परिवार से मुलाक़ात कीजिए। मुख्यमंत्री के शासन प्रशासन के नाक के नीचे यहां पनप रहा है।
इन लोगों की हो चुकी मौत
जहरीली शराब का सेवन करने से छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय मुन्ना मिस्त्री, 75 वर्षीय भागो मिस्त्री, मोगलकुआं-बॉलीपर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार, 30 वर्षीय सुनील तांती, 72 वर्षीय अर्जुन पंडित, रामपाल शर्मा, श्रृंगारहाट मोहल्ला, 50 वर्षीय धर्मेन्द्र प्रसाद उर्फ नागो, 62 वर्षीय अशोक शर्मा उर्फ कालीचरण, प्रभु विगहा गांव का 45 वर्षीय राम रूप चौहान और 45 वर्षीय शिवाजी चौहान शामिल हैं।
राजद ने बीजेपी को भी बताया जिम्मेदार
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इस मौत के लिए बीजेपी को भी जिम्मेदार उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्तरंजन गगन ने कहा है कि बिहार में जहरीली शराब के सेवन से जो तांडव चला है, उसके लिए जदयू के साथ-साथ भाजपा एवं एनडीए के अन्य घटक भी समान रूप से जिम्मेदार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS