महापौर हत्याकांड: चिराग पासवान बोले- बिहार में चरम सीमा पर पहुंचा क्राइम, सीएम नीतीश करें चिंता

महापौर हत्याकांड: चिराग पासवान बोले- बिहार में चरम सीमा पर पहुंचा क्राइम, सीएम नीतीश करें चिंता
X
बिहार में कटिहार के महापौर शिवराज पासवान के हत्या मामले पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा-सीधा निशाना साधा है। साथ ही कहा कि बिहार में क्राइम अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है।

एलजेपी (LJP) नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कटिहार (Katihar) के मेयर हत्याकांड (mayor massacre) पर गहरा दुख जताया है। साथ ही इसको लेकर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ भी निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार (Bihar) में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। जिस प्रकार से मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे यह दिखता है कि बिहार में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं। बिहार में तेजी से बढ़ रहे क्राइम की चिंता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होनी चाहिए।

इससे पहले ट्वीट कर चिराग पासवान ने कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि कटिहार के मेयर शिवराज पासवान जी की हत्या (Murder) की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। यह भी बताया कि 17 जुलाई 2021 को 'आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कटिहार में मेयर शिवराज पासवान से उनकी मुलाकात हुई थी। वह बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। साथ ही चिराग पासवान ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

साथ ही चिराग ने ट्वीट कर कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक शिवराज पासवान के परिवार के साथ खड़े हैं। चिराग पासवान ने कहा कि यह घटना सुशासन के दावों की पोल खोलती है। वहीं चिराग पासवान ने प्रशासन के समक्ष मांग उठाई कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

आपको बता दें कटिहार महापौर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की गुरुवार रात करीब नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने नगर थाना इलाके के संतोषी चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद स्थानीय लोग उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मेयर शिवराज पासवान को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story