मेयर हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले चिराग पासवान, सीएम नीतीश पर लगाया ये गंभीर आरोप

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बीते 29 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) को गोलियों से छलनी कर दिया था। अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी। कटिहार मेयर शिवराज पासवान के मर्डर (Murder of Katihar Mayor Shivraj Paswan) के बाद से ही उनके घर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हत्याकांड के तीन दिन बाद जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए कटिहार पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एलजेपी चिराग गुट के कई लोग मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि आज ही एलजेपी (पारस गुट) के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान भी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंचे। वैसे ये दोनों बड़े सियासी चेहरे सोमवार को एक ही दिन कटिहार में पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए अलग-अलग वक्त पर पहुंचे।
दिवंगत मेयर के परिजनों से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि इस परिवार से उनके व्यक्तिगत रिश्ते हैं। यह घटना दिल दहला देने वाली और काफी दुखद है। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी अपने निशाना पर लिया। चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां आकर इस परिवार के हाल जानने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से इसके लिए वह गुहार लगा रहे हैं। चिराग इस परिवार से अपना खून का नाता भी बताया। याद रहे चिराग पासवान अपनी हालिया आशीर्वाद यात्रा के दौरान भी कटिहार मेयर शिरराज पासवान से मुलाकात करने के लिए आए थे। वहीं चिराग पासवान ने बिहार की वर्तमान सरकार को पूर्ण रूप से एक समाज विरोधी करार दे दिया। साथ ही चिराग ने बताया कि पूर्व में भी कटिहार में इसी जाति से संबंध रखने वाली मेयर रीना देवी के पति भारत भूषण पासवान का मर्डर कर दिया गया था। साथ ही आरोप लगाया कि नीतीश कुमार इस जाति के लोगों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। लेकिन अब नीतीश कुमार के खिलाफ पूरा समाज एकजुट हो गया है। साथ ही चिराग पासवान ने भरोसा दिया कि मेयर हत्याकांड को लेकर सड़के से लेकर संसद भवन तक आवाज उठाई जाएगी।
प्रिंस राज ने भी मामले की जांच की मांग उठाई
दूसरी ओर चिराग पासवान के छोटे भाई एवं पशुपति नाथ पारस गुट की एलजेपी के नेता प्रिंस राज ने भी इस हत्या मामले में जांच की मांग उठाई है। प्रिंस राज ने कहा कि इस हत्या मामले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। याद रहे बीते 29 जुलाई को कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में कटिहार मेयर शिवराज पासवान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने कटिहार शहरी इलाके में ही मेयर शिवराज पासवान को निशाना बनाते हुए कई गोलियां मारी थीं। जिससे घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS