बदमाशों ने की एयरफोर्स कर्मचारी की हत्या, नाइट ड्यूटी कर लौट रहे थे घर

बदमाशों ने की एयरफोर्स कर्मचारी की हत्या, नाइट ड्यूटी कर लौट रहे थे घर
X
बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर बदमाशों ने एयरफोर्स कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तफ्तीश कर रही है।

बिहार (Bihar) में इन दिनों हत्या (Murder) समेत सभी तरह की क्रमिनल वारदातें बढ़ गई हैं। ताजा सनसनीखेज हत्याकांड पूर्णिया (Purnia) से सामने आया है। जहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है। मृतक की पहचान एयरफोर्स कर्मचारी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। ये के नगर थाना इलाके में चूनापुर पावर ग्रिड के निकट स्थित एयरफोर्स (Air Force) में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी यानी कि इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव शनिवार की रात में साइकिल द्वारा ड्यूटी पर गए थे। रविवार की सुबह में चुनापुर पावर ग्रिड के समिप इनकी लाश बरामद हुई। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र यादव रोज की तरह शनिवार की रात को भी ड्यूटी पर गए हुए थे। वहीं रविवार की सुबह को जानकारी मिली कि बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी (airforce employee murder) है। तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सुरेंद्र यादव की लाश पड़ी हुई देखी। सुरेंद्र यादव के शव के पास में ही साइकिल रखी हुई थी। परिवार के लोगों के अनुसार किसी बदमाश ने आपसी रंजिश की वजह से उनकी हत्या कर दी है।

हत्या मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। तुरंत सदर एसडीपीओ आनंद पांडे व के नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हत्या मामले को लेकर तफ्तीश की। मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही हत्या मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं के नगर के थाना प्रभारी की ओर बताया गया कि परिवार के लोगों द्वारा आपसी रंजिश की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जाहिर की गई है। लेकिन अभी उन्होंने किसी के खिलाफ नामजद आवेदन नहीं दिया है।

पुलिस के अनुसार इस हत्या वारदात को रविवार की सुबह में करीब 5 बजे अंजाम दिया गया है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। सुरेंद्र यादव चुनापुर एयरफोर्स में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे। शनिवार की रात को वे ड्यूटी पर गए थे। रविवार की सुबह में पावर ग्रिड के निकट उनका शव पड़ा मिला। सुरेंद्र यादव के गले के पास एक गोली मारी गई है।

Tags

Next Story