नीतीश कुमार बोले- तेजस्वी यादव उनके भाई समान दोस्त का बेटा, इसलिये सुनते हैं उसकी

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ निजी हमला बोला। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार भी सदन में तेजस्वी यादव के बयान पर भड़क गये हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके भाई समान दोस्त का बेटा है। इसलिये वे तेजस्वी यादव की बातों सुनते रहते हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर पूरे सदन से माफी मांगे जाने की मांग भी की है। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों की भी जांच करवाये जाने की मांग उठाई है। इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव के लिये किये गये कार्यों को भी तेजस्वी यादव को याद करवाया।
साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को उन्होंने पिछली सरकार में बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया था। इस दौरान नीतीश कुमार ने पिछली बार महागठबंधन की सरकार को गिराने के लिये तेजस्वी यादव को ही जिम्मेदार ठहराया है। नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव पर जो आरोप लगे थे, उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया था। इसलिये उनको पिछली बार बिहार में सरकार गिरानी पड़ गई और भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की नई सरकार बनाई। जानकारी के मुताबिक राजद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला। साथ ही इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर 1991 के हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ कंटेंट चोरी के मामले को लेकर उन पर लगे 25 हजार रुपये जुर्माने के मामले को लेकर भी जमकर हमला बोला गया। तेजस्वी के भाषण समाप्ती के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जो हत्या का मामला चल रहा था। उस मामले को उच्चतम न्यायालय ने समाप्त कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि इसलिये इस मामले को विधानसभा सदन में उठाना उचित नहीं है। वहीं विजय चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से तेजस्वी यादव के इन आरोपों को विधानसभा सदन की कार्यवाही से हटा दिये जाने की मांग भी उठाई। जानकारी के मुताबिक इस बात पर एक फिर से तेजस्वी यादव अपनी जगह से उठे।
साथ कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ जो आरोप लगाये हैं। वो आरोप बिल्कुल सही हैं। पूरे मामले से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के खिलाफ भड़ते हुये दिखाई दे रहे हैं।
तेजस्वी के बयान पर सदन में पहली बार दिखा सीएम नीतीश कुमार का रौद्र रूप,
— Rajesh Jha (@rajeshjha09) November 27, 2020
"तेजस्वी मेरे भाई सामान दोस्त का बेटा है, इसलिए सुनते रहते हैं, पूरे सदन से अपने बयान के लिए माफी मांगे" #NitishKumar #TejashwiYadav pic.twitter.com/70Nyj3gk4J
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS